सार

समाजवादी पार्टी से विधायक आजम खान की जमानत को लेकर मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई होनी है। माना जा रहा है कि इस दौरान उनके जेल से बाहर आने के आसार बन रहे हैं। लंबे समय से इस मामले में सुनवाई हो रही थी। 

प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और विधायक आजम खान की जमानत को लेकर मंगलवार को बड़ा फैसला हो सकता है। प्रयागराज में इलाहाबाद हाईकोर्ट आजम खान की जमानत याचिका पर मंगलवार की शाम को 3.45 बजे सुनवाई होगी। आजम खान पर वक्फ बोर्ड की जमीन पर गलत तरीके से कब्जा करने का आरोप लगा हुआ है। इसी मामले में हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाएगी।

राहत मिलने के हैं आसार 
समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान की जमानत याचिका को लेकर माना जा रहा है कि उन्हें मंगलवार को राहत मिल सकती है। उनकी अर्जी पर शाम 3.45 बजे सुनवाई होगी। आजम खान के खिलाफ अगस्त 2019 में केस दर्ज कराया गया था। यह केस वक्फ बोर्ड की जमीन को गलत तरीके से अपने पक्ष में कराने को लेकर था। जिसके चलते ही वह जेल में हैं। आजम खान पर ये एफआईआर डिस्ट्रक्शन ऑफ पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट के तहत हुई थी। यह केस लखनऊ के ही एक पत्रकार के द्वारा दर्ज करवाया गया था। 

मामले में लगातार चल रही थी सुनवाई 
इस मामले को लेकर लगातार सुनवाई चल रही थी। जिस पर मंगलवार को फैसला सुनाए जाने के आसार हैं। हाईकोर्ट के जज राहुल चतुर्वेदी की बेंच इस मामले में फैसला लेगी। हालांकि इसके बाद भी आजम की मुश्किलें कम हो जाएंगी इसकी कोई गारंटी नहीं है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि आजम पर तीन दिन पहले ही एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसके बाद अगर उन्हें इस मामले में जमानत मिल भी जाती है तो आगे वह बाहर आएंगे या नहीं इसको लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है। 

कई मुकदमों में मिल चुकी है जमानत 
अभी तक आजम खान के खिलाफ 88 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इसमें 86 मुकदमों में उन्हें जमानत मिल चुकी है। 87वें मुकदमे को लेकर सुनवाई होनी है। ज्ञात हो कि बीते दिनों आजम खान के मामले पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से तल्ख टिप्पणी सामने आई थी।

हमीरपुर में शादी समारोह में आई बच्ची खेत से हुई बरामद, शराबी युवक ने पार की हैवानियत की सारी हद

अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी ने गन्ने का जूस पीकर राहुल के नाम पर ली चुटकी, इस बात को सुनकर सभी ने लगाए ठहाके