
बांदा: उत्तर प्रदेश में बांदा के झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे पर कुरकुरे से भरा कंटेनर ट्रक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे ड्राइवर की करेंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, ट्रक भी आग लग गई और उससे धुएं का गुब्बार उड़ने लगा। घटना दौसा थाना क्षेत्र के तुर्रा गांव की है।
क्या है पूरा मामला
हालांकि, जानकारी ये मिल रही है कि बदौसा के तुर्रा गांव के पास ड्राइवर ने कंटेनर ट्रक को रोका और कुछ सामान लेने के लिए नीचे उतरा। जैसे ही वह सामान लेकर वापस आया और ट्रक को खोलने की कोशिश की तो वह उसी से चिपक गया। उसकी करेंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। तभी ट्रक ने भी आग पकड़ ली।
आग बुझाते समय फायर ब्रिगेडटीम को लगा करेंट
ट्रक में आग लगने के बाद आस पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड टीम को जानकारी दी और मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का प्रायस करने लगी जिसके बाद उसके कर्मचारियों को भी करेंट लग गया। इसके बाद आनन फानन में मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO)अनूप कुमार को सूचना दी। साएफओ ने तत्काल बिजली विभाग से सम्पर्क कर हाईटेंशन लाइन को बंद करवाया और इसी की वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया है।
जानिए पुलिस ने क्या बताया
हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि मृतक ड्राइवर पृथ्वी लाल (40) प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था। पुलिस ने मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। क्षेत्राधिकारी सियाराम यादव ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। एक्सीडेंट की वजह से घंटों नेशनल हाईवे झांसी-मिर्जापुर पर जाम की स्थिति बनी रही।
सीएम योगी ने विधायकों को पढ़ाया शुचिता का पाठ, कहा- अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग से रहे दूर
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।