सीएम योगी ने विधायकों को पढ़ाया शुचिता का पाठ, कहा- अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग से रहे दूर

Published : May 21, 2022, 03:54 PM IST
सीएम योगी ने विधायकों को पढ़ाया शुचिता का पाठ, कहा- अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग से रहे दूर

सार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम में विधायकों को संबोधित किया। सीएम ने विधायकों को सार्वजनिक जीवन में शुचिता का पाठ पढ़ाया। इसी के साथ उन्हें ट्रांसफर पोस्टिंग से दूर रहने की सलाह दी। 

लखनऊ: नव निर्वाचित विधायकों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपना संबोधन दिया। सीएम ने जनप्रतिनिधियों को सार्वजनिक जीवन में शुचिता का पाठ पढ़ाया। इस बीच उन्होंने विधायकों को ठेके पट्टे से दूर रहकर जनता की सेवा करने की नसीहत दी। 

'विधायक ट्रांसफर पोस्टिंग से रहे दूर'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधायकों को नसीहत दी कि वह अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग के चक्कर में न पड़ें। इससे जनता के बीच में जनप्रतिनिधियों की छवि खराब होती है। सीएम ने विधानसभा के तिलक हाल में विधायकों को संबोधित करते हुए एक आदर्श जनप्रतिनिधि के तौर पर अपनी छवि को बनाने की सलाह दी। सीएम ने कहा कि फील्ड पर जाकर काम करने से जनता के बीच में सकारात्मक छवि बनेगी। सार्वजनिक जीवन में शालीनता और धैर्य का बड़ा महत्व है। इसे आत्मसात कर ही आगे बढ़ा जा सकता है। यदि आप शार्टकट या ठेके पट्टे का रास्ता अपनाते हैं तो सार्वजनिक जीवन का पतन होगा। इस बीच जनप्रतिनिधियों को जनता से अच्छा व्यवहार करने और उनकी सेवा में तत्परता दिखाने की भी सलाह दी गई। 

'जनता से करें सीधा संवाद'
सीएम ने विधायकों से जनता से सीधा संवाद रखने पर जोर दिया। इसी के साथ कहा कि सरकार की ओर से तय किया गया है कि सीएम समेत सभी मंत्री सोमवार से गुरुवार तक लखनऊ में रहेंगे। वह शुक्रवार से रविवार तक फील्ड पर जाकर जनता के बीच में काम करेंगे। इससे जनता की समस्याओं को समझने में भी आसानी होगी। इस बीच विपक्ष के विधायकों से भी बात कर अपील की कि वह विकास को लेकर राजनीति को आड़े नहीं आने देंगे। सरकार की योजनाएं जनता के लिए बनती हैं। लिहाजा योजनाओं का लाभ जनता को दिलाने की सकारात्मक सोच के साथ काम करें। 

प्रेमिका ने चाचा के साथ मिलकर दिया बड़ी वारदात को अंजाम, जानकर दंग रह गए लोग

बलरामपुर में बीच बाजार में अचानक गैस सिलिंडर हुआ ब्लास्ट, इलाके में मच गई भगदड़

बहुबली विजय मिश्रा के भतीजे पर कसा शिकंजा, दो मंजिला मकान को किया गया सीज

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!