बांदा : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया कुरकुरे से लदा हुआ ट्रक, करेंट लगने से ड्राइवर की हुई मौत

बांदा के झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे पर कंटेनर ट्रक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया है। इस हादसे में ड्राइवर की करेंट लगने से मौत हो गई है। आग इतनी भायनक थी कि फायर ब्रीगेड की टीम बड़ी मुश्किल के बाद आग पर काबू पा सकी है।

 

बांदा: उत्तर प्रदेश में बांदा के झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे पर कुरकुरे से भरा कंटेनर ट्रक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे ड्राइवर की करेंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, ट्रक भी आग लग गई और उससे धुएं का गुब्बार उड़ने लगा।  घटना दौसा थाना क्षेत्र के तुर्रा गांव की है।

क्या है पूरा मामला
हालांकि, जानकारी ये मिल रही है कि बदौसा के तुर्रा गांव के पास ड्राइवर ने कंटेनर ट्रक को रोका और कुछ सामान लेने के लिए नीचे उतरा। जैसे ही वह सामान लेकर वापस आया और ट्रक को खोलने की कोशिश की तो वह उसी से चिपक गया। उसकी करेंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। तभी ट्रक ने भी आग पकड़ ली।

Latest Videos

आग बुझाते समय फायर ब्रिगेडटीम को लगा करेंट
ट्रक में आग लगने के बाद आस पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड टीम को जानकारी दी और मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का प्रायस करने लगी जिसके बाद उसके कर्मचारियों को भी करेंट लग गया। इसके बाद आनन फानन में मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO)अनूप कुमार को सूचना दी। साएफओ  ने तत्काल बिजली विभाग से सम्पर्क कर हाईटेंशन लाइन को बंद करवाया और इसी की वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया है।

जानिए पुलिस ने क्या बताया
हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि मृतक ड्राइवर पृथ्वी लाल (40) प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था। पुलिस ने मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। क्षेत्राधिकारी सियाराम यादव ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। एक्सीडेंट की वजह से घंटों नेशनल हाईवे झांसी-मिर्जापुर पर जाम की स्थिति बनी रही।

गुडलक हत्याकांड को लेकर परिजनों ने थाने में पहुंचकर किया जमकर हंगामा, धरना दे रहे लोगों ने उठाया बड़ा कदम

सीएम योगी ने विधायकों को पढ़ाया शुचिता का पाठ, कहा- अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग से रहे दूर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान