घर से चोरी कर लव मैरिज की थी तैयारी, पुलिस की पड़ताल में टूटे बंटी और बबली पहुंच गए जेल

Published : Apr 16, 2022, 12:41 PM IST
घर से चोरी कर लव मैरिज की थी तैयारी, पुलिस की पड़ताल में टूटे बंटी और बबली पहुंच गए जेल

सार

यूपी के बांदा में एक चोरी का मामला सामने आया है। इस घटना को किसी और ने नहीं बल्कि घर की लड़की ने ही ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस पड़ताल के बाद दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। 

बांदा: बुंदेलखंड में एक बंटी और बबली सामने आए हैं। यहां प्रेमिका ने अपने ही घर को निशाना बनाया। प्रेमी के साथ मिलकर उसने सोने और चांदी के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। जिसके बाद मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसी के साथ पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। 

गौरतलब है कि बांदा के बदौसा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने घर में चोरी की शिकायत पुलिस से की थी। विष्णु नाम के व्यक्ति के घर से यह चोरी हुई थी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा लिखा जांच शुरू की। जिसके बाद हुआ खुलासा सभी को हैरान करने वाला था। 

शादी से पहले पहुंच गए जेल 
पुलिस ने जांच को जैसे-जैसे आगे बढ़ाया तो परत दर परत चौकाने वाले राज सामने आने लगे। पुलिस के अनुसार घर में रहने वाली लड़की ने ही प्रेमी के साथ मिलकर सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया था। दरअसल विष्णु परिवार के साथ ही एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। घर की जिम्मेदारी बेटी के हवाले थी। जबकि लड़की ने अपने ही घर के अंदर जमीन में गड़े हुए सोने-चांदी के जेवर निकलाकर प्रेमी को दे दिए। इसी के साथ कहा कि इन्हें लेकर हम लोग भाग चलेंगे और लव मैरिज कर लेंगे। 

शादी से वापस आने पर चला चोरी का पता 
परिजनों को इस पूरी घटना के बारे में उस दौरान पता लगा जब वो शादी से वापस आए। पुलिस ने पूरा मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू की। हालांकि प्रेमिका ने उस दौरान भी प्रेमी के साथ मिलकर सभी को चोरी के नाटक में उलझाने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस की पड़ताल में दोनों टूट गए और दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 

फतेहपुर की चर्च में धर्मांतरण मामले में पादरी समेत 26 लोग गिरफ्तार, 55 के खिलाफ दर्ज है मुकदमा

गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा को गोररखपुर कोर्ट में पेश करेगी एटीएस, रख सकती है ये मांग

प्रयागराज 5 लोगों की हत्या: परिजन बोले- ससुराल से चल रहा था विवाद, पुलिस इन दो पहलुओं पर कर रही बारीकी से जांच

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

क्या है काशी तमिल संगमम 4.0: ऐतिहासिक थी तमिलनाडु के किसानों की एंट्री
Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं