
बांदा: यूपी के बांदा में पुलिसकर्मी आपस में ही भिड़ गए। मामला नरैनी कोतवाली परिसर का है, जहां SHO और थाना के दरोगा के बीच जमकर लाठियां बरसीं। विवाद नाबालिग बच्चियों से छेड़खानी की रिपोर्ट लिखवाने गए पिता के चालान काटने को लेकर हुआ।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, नरैनी थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाला एक पिता अपनी नाबालिग बच्चियों से छेड़छाड़ की शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा था। पीड़ित पिता ने बताया कि 'स्कूल जाते समय दो युवक उसकी बेटियों के साथ छेड़छाड़ करते हैं। मोबाइल में वीडियो बनाकर बदनाम करने की धमकी देते हैं। पिता की शिकायत लिखने की बजाय दरोगा आशीष पटेरिया ने पीड़ित पिता को ही डांट दिया और 151 रुपये का चालान कर दिया।'
एक दूसरे पर लाठी बरसाने लगे दरोगा और थाना प्रभारी
इसी बात को लेकर पीड़ित पिता ने वहीं हंगामा शुरू कर दिया. जब इस बात की सूचना SHO राकेश तिवारी को मिली तो उन्होंने दरोगा से पूरे मामले की जानकारी मांगी, लेकिन दागोरा ने उसने भी बहस करना शूरु कर दिया और बोला कि यो हमारे इलाके का मामला है। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे पर लाठी से हमला करने लगे. वहां मौजूद स्टाफ ने किसी तरह बीच बचाव किया। लड़ाई के बाद दरोगा मौके से फरार हो गया।
एसपी ने पुलिस कर्मियों को दिया निर्देश
SP ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिले में जो कोई भी पुलिसकर्मी जनता के साथ सही व्यवहार नहीं करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।SP ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि जनता से सही व्यवहार करें और उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करें।
राकेश टिकैत के साथ-साथ उनके भाई पर भी चला बीकेयू का चाबुक, हुई बड़ी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।