दारोगा और थाना प्रभारी के बीच चली लाठियां, एसपी ने की कार्रवाई

बांदा के नरैनी कोतवाली परिसर में SHO और दरोगा के बीच लाठियां चलीं। विवाद नाबालिग बच्चियों से छेड़खानी की रिपोर्ट लिखवाने गए पिता के चालान काटने को लेकर हुआ।

Pankaj Kumar | Published : May 15, 2022 10:45 AM IST

बांदा: यूपी के बांदा में पुलिसकर्मी आपस में ही भिड़ गए। मामला नरैनी कोतवाली परिसर का है, जहां SHO और थाना के दरोगा के बीच जमकर लाठियां बरसीं। विवाद नाबालिग बच्चियों से छेड़खानी की रिपोर्ट लिखवाने गए पिता के चालान काटने को लेकर हुआ।

क्या है पूरा मामला 
दरअसल, नरैनी थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाला एक पिता अपनी नाबालिग बच्चियों से छेड़छाड़ की शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा था। पीड़ित पिता ने बताया कि 'स्कूल जाते समय दो युवक उसकी बेटियों के साथ छेड़छाड़ करते हैं। मोबाइल में वीडियो बनाकर बदनाम करने की धमकी देते हैं।  पिता की शिकायत लिखने की बजाय दरोगा आशीष पटेरिया ने पीड़ित पिता को ही डांट दिया और 151 रुपये का चालान कर दिया।' 

Latest Videos

एक दूसरे पर लाठी बरसाने लगे दरोगा और थाना प्रभारी 
इसी बात को लेकर पीड़ित पिता ने वहीं हंगामा शुरू कर दिया. जब इस बात की सूचना SHO राकेश तिवारी को मिली तो उन्होंने दरोगा से पूरे मामले की जानकारी मांगी, लेकिन दागोरा ने उसने भी बहस करना शूरु कर दिया और बोला कि यो हमारे इलाके का मामला है। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे पर लाठी से हमला करने लगे. वहां मौजूद स्टाफ ने किसी तरह बीच बचाव किया। लड़ाई के बाद दरोगा मौके से फरार हो गया।

एसपी ने पुलिस कर्मियों को दिया निर्देश
SP ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिले में जो कोई भी पुलिसकर्मी जनता के साथ सही व्यवहार नहीं करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।SP ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि जनता से सही व्यवहार करें और उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करें। 

राकेश टिकैत के साथ-साथ उनके भाई पर भी चला बीकेयू का चाबुक, हुई बड़ी कार्रवाई

 

Share this article
click me!

Latest Videos

झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना