बांदा: नोटिस तामील करवाने गए पुलिसकर्मियों को बेखौफ अपराधियों ने जमकर पीटा, 26 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

बांदा जिले में दबंगों ने दो पुलिसकर्मियों पर ही हमला बोल दिया। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है किसी बात का डर नहीं है। घायल पुलिसकर्मियों की तहरीर पर 26 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसमें 14 नामजाद व 12 अज्ञात लोग शामिल है।  

बांदा: उत्तर प्रदेश में अपराध धमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे है। रोजाना अपराधिक घटनाएं सुनने को मिलती है। ऐसा हाल पूरे उत्तर प्रदेश का है। इसी कड़ी में बांदा जिले में अपराध बढ़ने के साथ-साथ अपराधियों के हौसले भी बुलंद होते नजर आ रहे है। ऐसा इसलिए कहा क्योंकि शुक्रवार को बेखौफ अपराधियों ने पुलिसकर्मियों पर ही हमला बोल दिया और उनको बुरी तरह से पीटा। 

पुलिसकर्मियों को 26 लोगों ने बुरी तरह पीटा
बखौफ अपराधी पुलिसकर्मियों को इस तरह से पीट रहे थे कि मौके से उनका भागना पड़ा। जानकारी के अनुसार कई मामलों में वांछित अपराधियों को संबंध नोटिस तामील कराने गए दो पुलिस कांस्टेबल को अराजक तत्वों से जमकर मारा पीटा। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, जिसके बाद कई उच्चाधिकारियों मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही पिछले मामले की जांच पड़ताल करते हुए 14 नामजाद और 12 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया गया। यानी की दोनों कांस्टेबलों को कुल 26 लोगों ने बुरी तरह से पीटा।

Latest Videos

कांस्टेबल की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
दोनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया और उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ एसपी अभिनंदन भी मौके पर पहुंचे और घायलों को आनन-फानन में बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराने के बाद पुलिस कांस्टेबल की तहरीर पर 14 नामजद और 12 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

दंबगों ने चारों तरफ से पुलिसकर्मियों को घेर लिया
घायल पुलिसकर्मियों ने बताया कि वे जैसे ही नोटिस देने के लिए पहुंचे वहां पर कुछ लोगों की भीड़ जमा हो गई। पीड़ित कांस्टेबलों ने बताया कि अचानक से भीड़ जमा हो गई। वो कुछ समझ या बोल पात इससे पहले ही करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने उनपर हमला कर दिया। वे किसी तरह से अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले। लेकिन दंबगों ने पूरी कोशिश की थी वह वहां से भाग न पाए, सभी ने मिलकर दोनों को घेर लिया था। दबंगों के हमले में पुलिसकर्मियों के सिर पर भी गंभीर चोट लगी है। दोनों का ही इलाज चल रहा है।

ज्ञानवापी केस में हाई कोर्ट ने अपना फैसला रखा सुरक्षित, एडवोकेट कमिश्नर ने जारी किया बड़ा बयान

ज्ञानवापी सर्वे: कमीशन की कार्यवाही कर रहे एडवोकेट कमिश्नर को बदलने की याचिका पर 10 मई को होगी सुनवाई

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts