बांदा: पिता ने दी जान से मारने की धमकी तो दो बहनों ने उठाया ऐसा कदम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूपी के बांदा जिले में एक पिता की प्रताड़ना से परेशान होकर दो सगी बहनों ने जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की है। इलाज के दौरान आरोपित की बड़ी लड़की की मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। 

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपने पिता से परेशान होकर दो सगी बहनों ने जहर खा लिया है। यह घटना बबेरू थाना अंतर्गत पंडरी गांव की है। बड़ी लड़की प्रियंका की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बांदा के राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में दूसरी लड़की को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। जहां वह अपनी जिंदगी और मौत से लड़ रही है। मेडिकल कॉलेज में भर्ती पीड़िता ने बताया कि उसके पिता आए दिन दोनों बहनों के साथ मारपीट करते थे। 

पिता से परेशान होकर बहनों ने खाया जहर
पीड़िता के अनुसार, मंगलवार रात उसके पिता ने उन दोनों को कुल्हाड़ी से काटकर जान से मार देने की बात कह रहा था। जिससे परेशान होकर उन्होंने अपनी जान देने का फैसला कर लिया। आरोपित पिता और उसके दो भाई चार महीने पहले ही प्रयागराज की नैनी जेल से जमानत पर बाहर आया है। इस बार आरोपी पिता की नजर अपनी दोनों बेटियों की हत्या करने पर थी। इस बात की जानकारी दोनों बेटियों को हो गई थी कि उसके पिता उनकी जान लेने वाले हैं। बता दें कि मलखान सिंह की चार बेटियां हैं। जिनमें 22 वर्षीय प्रियंका और 20 वर्षीय सपना ने आत्महत्या का प्रयास किया है।

Latest Videos

बड़ी बहन की हुई मौत
पीड़िता सपना ने अपने पिता पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके हाथों से मरने से बेहतर है कि जहर की गोली खाकर जान दे दी जाए। इसीलिए उन्होंने घर में रखी सल्फास खा ली। उसकी बड़ी बहन प्रियंका की मौत हो गई है। राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में भर्ती पीड़िता ने एसपी बांदा से मदद की गुहार लगाई है। पीड़िता का कहना है कि उसके पिता और चाचा उन्हें प्रताड़ित करते हैं। इसलिए उन दोनों को जेल भेजकर उसे और उसकी मृतक बहन को इंसाफ दिलाया जाए। मृतका की मां रेखा की शिकायत के आधार पर मलखान सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

मऊ कोर्ट में हुई मुख्तार अंसारी की पेशी, बाहर निकलकर कहा- बोलने पर है पाबंदी

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui