
बांदा: जनपद के कमासिन थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव स्योहट में एक गजब घटना सामने आई है। यहां सांप ने एक किसान को काट लिया। वह उसे गाजर-मूली की तरह से चबाकर खा गया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। इस बीच घरवालों ने उल्टा ढोल बजवाकर परंपर का भी निर्वाहन किया। इस घटना आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बीच किसान की हालत सामान्य बताई जा रही है। परिजन इलाज के साथ टूटके में भी लगे हैं।
सांप से डंसने के बाद नाराज हुआ किसान
अमतौर पर यहां गांव में सांप के डंसने से कई व्यक्ति डर जाते हैं या फिर घबराकर अचेत हो जाता है। हालांकि 50 वर्षीय किसान माताबदल के घर से जब सांप निकला तो कुछ और ही देखने को मिला। पहले तो उसे पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली। इसी बीच सांप ने उसके हाथ में काट लिया। सांप के काटने से ही माताबदल गुस्से से भर उठे। उन्होंने किसी तरह से सांप को पकड़ा और उसे मुंह से काटकर गाजर मूली की तरह से खा गए। परिजनों ने बताया कि किसान ने यह काम गुस्से में किया।
ढोल बजाने की परंपरा का हुआ निर्वाहन
मामले को लेकर जब परिजनों को जानकारी हुई तो तो वह घबरा गए। पुत्र मुलायम सिंह किसी तरह से उन्हें लेकर अस्पताल गए। इस बीच घरवालों ने उल्टा ढोल बजाकर परंपरा का निर्वाहन भी किया। परिजन पहले माताबदल को लेकर सीएचसी पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस बीच माताबदल ने परिजनों से किसी भी तरह की परेशानी न होने की बात कही। माताबदल ने बताया कि वह अस्पताल आना ही नहीं चाहते थे लेकिन घरवाले उन्हें जबरदस्ती लेकर आए। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उनकी हालत को सामान्य बताया। फिलहाल अभी भी उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
अयोध्या के राम मंदिर निर्माण को लेकर दान में मिली करोड़ो की चेक हुई बाउंस, जानिए इसके पीछे का कारण
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।