सार

यूपी के अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण चल रहा है. ऐसे में रोजाना हजारों की संख्या में आने वाले श्रद्धालु न सिर्फ अपने आराध्य भगवान श्री राम के दर्शन कर रहे हैं बल्कि मंदिर निर्माण के लिए दान देने में भी वह अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

अयोध्या:  राम की नगरी अयोध्या में रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से चलाए गये निधि समर्पण अभियान में अब तक कुल 5457.94 करोड़ की धनराशि एकत्र हो चुकी है। हालांकि, यह संख्या अभी अंतिम नहीं है क्योंकि जिलावार ऑडिट का काम अभी पूरा नहीं हो सका है। फिलहाल अखिल भारतीय स्तर से निधि समर्पण अभियान की मॉनीटरिंग कर रही टीम की गणना में एक टेन्टिव रिपोर्ट सामने आई है। इसके अनुसार श्रीराम मंदिर के लिए दान करने वालों में लगभग 22 करोड़ के कई चेक ऐसे हैं जो बाउंस हो गये हैं। इन्हें अलग करते हुए एक दूसरी रिपोर्ट बनाई जा रही है।

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय ने जारी किया बयान
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 'एक साल  पहले ट्रस्ट का निधि समर्पण अभियान चला था, जिसकी अवधि जनवरी से लेकर मार्च तक थी। इस दौरान लोग मंदिर निर्माण के लिए स्वेच्छा से धनराशि देते थे। उन्‍होंने कहा कि अभी तक मंदिर निर्माण में लगभग 5400 करोड़ रुपये ट्रस्ट को मिल चुके हैं, जिसमें लगभग 3500 करोड़ रुपये अकेले निधि समर्पण अभियान के दौरान आए हैं. प्रकाश गुप्ता ने बताया कि निधि समर्पण अभियान देशभर में तीन महीने चला था।'

रिपोर्ट के जरिये पता चलेगा  चेक बाउंस होने के पीछे का कारण
बता दें कि रिपोर्ट के जरिए चेक बाउंस होने के कारणों का पता लगेगा। तकनीकी कारणों से बाउंस होने वाले चेक को बैंक के साथ बैठक करके दोबारा रिप्रेजेंट किया जाएगा। इस रिपोर्ट के मुताबिक कूपनों व रसीद के जरिए 2253.97 करोड़ की निधि एकत्र हुई। इसी तरह से डिजिटल माध्यमों से 2753.97 करोड़ व एसबीआई-पीएनबी व बीओबी के बचत खातों में करीब 450 करोड़ की धनराशि एकत्र हुई है। ट्रस्ट की ओर से निधि समर्पण के दस, सौ व एक हजार के कूपन छपवाए गये थे। इसके अलावा इससे अधिक की धनराशि के लिए रसीदों का प्रयोग किया गया है।

योगी सरकार में मंत्री का बयान, बोले -'पाकिस्तान की लड़कियां अब, हिंदुस्तानी लड़कों से विवाह करने को बेताब

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ताजमहल समेत इन स्मारकों में होगी फ्री एंट्री