बांदा: सांप ने काटा तो गुस्से में उसे ही चबाकर खा गया किसान, घरवालों ने पिटवाया ढोल

बांदा में एक सांप को गुस्से में चबाकर खा लिया। किसान सांप के काटने से नाराज था। किसान के इस कारनामे के बाद जहां एक ओर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, वहीं दूसरी और उन्होंने उल्टा ढोल भी पिटवाया। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 20, 2022 1:29 PM IST

बांदा: जनपद के कमासिन थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव स्योहट में एक गजब घटना सामने आई है। यहां सांप ने एक किसान को काट लिया। वह उसे गाजर-मूली की तरह से चबाकर खा गया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। इस बीच घरवालों ने उल्टा ढोल बजवाकर परंपर का भी निर्वाहन किया। इस घटना आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बीच किसान की हालत सामान्य बताई जा रही है। परिजन इलाज के साथ टूटके में भी लगे हैं। 

सांप से डंसने के बाद नाराज हुआ किसान 
अमतौर पर यहां गांव में सांप के डंसने से कई व्यक्ति डर जाते हैं या फिर घबराकर अचेत हो जाता है। हालांकि 50 वर्षीय किसान माताबदल के घर से जब सांप निकला तो कुछ और ही देखने को मिला। पहले तो उसे पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली। इसी बीच सांप ने उसके हाथ में काट लिया। सांप के काटने से ही माताबदल गुस्से से भर उठे। उन्होंने किसी तरह से सांप को पकड़ा और उसे मुंह से काटकर गाजर मूली की तरह से खा गए। परिजनों ने बताया कि किसान ने यह काम गुस्से में किया। 

Latest Videos

ढोल बजाने की परंपरा का हुआ निर्वाहन 
मामले को लेकर जब परिजनों को जानकारी हुई तो तो वह घबरा गए। पुत्र मुलायम सिंह किसी तरह से उन्हें लेकर अस्पताल गए। इस बीच घरवालों ने उल्टा ढोल बजाकर परंपरा का निर्वाहन भी किया। परिजन पहले माताबदल को लेकर सीएचसी पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस बीच माताबदल ने परिजनों से किसी भी तरह की परेशानी न होने की बात कही। माताबदल ने बताया कि वह अस्पताल आना ही नहीं चाहते थे लेकिन घरवाले उन्हें जबरदस्ती लेकर आए। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उनकी हालत को सामान्य बताया। फिलहाल अभी भी उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। 

प्रदेश अध्यक्ष के लिए यूपी बीजेपी में चलेगा पुराना फॉर्मूला या बदलाव की दिखेगी बयार, जानिए किसका नाम है आगे

अयोध्या के राम मंदिर निर्माण को लेकर दान में मिली करोड़ो की चेक हुई बाउंस, जानिए इसके पीछे का कारण

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर