योगी सरकार की नीतियों पर बैंकर्स ने जताया भरोसा, UP में निवेशकों की मदद के लिए खोलेंगे खजाना

यूपी की योगी सरकार की नीतियों पर भरोसा जताते हुए बैंकर्स अब सरकार के साथ सहभागिता के कदम बढ़ाएंगे। बता दें कि प्रदेश में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों की मदद के लिए अब बैंक भी आगे आए हैं। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फरवरी माह में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ की नीतियों पर भरोसा जताने के साथ ही पूर्व देश के सभी बैंक निवेशकों की आर्थिक मदद को पूरी तरह तैयार हैं। यूपी में बीते साढ़े 5 साल में कानून-व्यवस्था से लेकर मूलभूत सुविधाओं में हुए बदलावों को देखते हुए बैंकर्स अब सरकार के साथ सहभागिता के कदम बढ़ाएंगे। सरकार और उनकी नीतियों के प्रति सभी प्राइवेट और सरकारी बैंको का नजरिया बदला है। इसलिए बैंकर्स निवेशकों के लिए अपना खजाना खोलने के लिए राजी है। साथ ही बैंको को भी राज्य में बड़े कारोबार की पूरी उम्मीद है।

सीएम ने वित्तीय संस्थाओं के प्रमुखों से की थी मुलाकात
बता दें कि सीएम योगी 5 जनवरी को रोड शो और बड़े औद्योगिक समूहों को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित करने के लिए मुंबई पहुंचे थे। इस दौरान सीएम ने देश के बड़े बैंकर्स से मुलाकात की थी। जिसके बाद बैंकर्स ने भी यूपी में लगने वाले उद्योगों के लिए आर्थिक सहायता की सहमति प्रदान की थी। वहीं बैंकर्स ने भी प्रदेश में हुए सुधार की प्रशंसा की थी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में कोटक महिंद्रा बैंक, बैंक आफ महाराष्ट्र, बैंक आफ बड़ौदा, स्टेट बैंक आफ इंडिया, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, यस बैंक, आइडीबीआई, एग्जिम बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के साथ ही सिडबी, नाबार्ड, नेशनल स्टाक एक्सचेंज तथा मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट इक्विटी एडवाइजर्स जैसी वित्तीय संस्थाओं के प्रमुखों से मुलाकात की थी।

Latest Videos

यूपी के प्रति बदला लोगों का नजरिया
वहीं बैंकर्स को भी अब यूपी में रकम के डूबने का कोई डर नहीं है। बल्कि बैंकर्स भी अब प्रदेश में होने वाले बड़े निवेश को एक अवसर के तौर पर देख रहे हैं। कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ उदय कोटक ने बताया कि सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश में जो स्थायित्व आया है। उससे बैंकर्स के साथ ही निवेशकों का भी विश्वास और भरोसा मजबूत हुआ है। साथ ही स्टेट बैंक आफ इंडिया के सीएमडी दिनेश कुमार खारा के मुताबिक, सुरक्षा व कानून-व्यवस्था को लेकर प्रदेश में जो बदलाव आया है। उसके कारण यूपी के प्रति सभी लोगों की धारणा बदली है। सिडबी के चेयरमैन व एमडी शिव सुब्रमण्यम रमण का कहना है कि यूपी सरकार कई क्षेत्रों में साथ मिलकर काम कर रही है। वह सरकार के लक्ष्य में आगे भी अपना योगदान देते रहेंगे।

पुलिस मुख्यालय पहुंचे अखिलेश यादव, चाय पीने से भी किया इंकार, कहा- जहर दे दोगे तो

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk