बाराबंकी: कच्ची दीवार गिरने से 6 लोग दबे, ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान महिला की मौत

Published : Oct 28, 2022, 10:56 AM ISTUpdated : Oct 28, 2022, 10:57 AM IST
बाराबंकी: कच्ची दीवार गिरने से 6 लोग दबे, ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान महिला की मौत

सार

यूपी के बाराबंकी में दीवार और छप्पर गिरने से 6 लोग हादसे का शिकार हो गए। इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में एक महिला की मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर में जारी है।

बाराबंकी: जनपद में मायके आई महिला पर अचानक दीवार गिरने से उसकी मौत का मामला सामने आया। इसके अलावा पांच लोग वहां पर घायल हो गए। घटना धर्मपुर मजरे मोहनपुर से सामने आई जहां पर प्रताप बली रावत की बेटियां मायके आई हुई थीं। बहने रात तकरीबन 9 बजे भाइयों को टीका करने जा रही थी उसी समय कच्ची दीवार ढह गई।

त्योहार मनाने के लिए आए हुए थे बेटी और दामाद
दीवार ढहने से वहां मौजूद सभी लोग उसके नीचे ही दब गए। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला जा सका और अस्पताल पहुंचाया गया। इस बीच गंभीर रूप से घायल सविता को लखनऊ रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान सविता की मौत हो गई। वहीं प्रवेश, गायत्री, अर्जुन और अन्य को गंभीर चोट आई हैं। इन सभी का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। भाई दूज के त्योहार के दिन सामने आए इस हादसे की वजह से गांव में मातम पसरा हुआ है।

दीवार और छप्पर गिरने से हुआ बड़ा हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा बताया गया कि बुजुर्ग महिला के फूलकली की दो बेटियां और दामाद भैया दूज पर घर आए हुए थे। बेटी और दामाद के साथ ही उनका 5 माह का बेटा भी था। दोनों बहनें और बाकी सभी लोग त्योहार की खुशी में थे। इसी बीच कच्ची दीवारों से बना मकान और उस पर रखा हुआ छप्पर भरभराकर गिर गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने छप्पर का मलबा हटाया और उसमें से 5 माह के बच्चे समेत 6 लोगों को बाहर निकाला। दीवार गिरने की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने 5 माह के बच्चे समेत 6 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। हालांकि घायल सविता की जान को नहीं बचाया जा सका। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

गोरखपुर: दुकान पर सामान लेने गई किशोरी से 5 युवकों ने की दरिंदगी, मुंह में कपड़ा ठूंसकर दिया वारदात को अंजाम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर