बाराबंकी में खंड विकास अधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी ने अपने पद से इस्तीफा आयुक्त ग्राम्य विकास को दे दिया है। देर रात वायरल हुए इस्तीफे में पीड़ित बीडीओ ने जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह और सीडीओ एकता सिंह पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के जिले बाराबंकी में रामनगर ब्लाक के खंड विकास अधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी ने अपने पद से इस्तीफा आयुक्त ग्राम्य विकास को दे दिया है। पीड़ित बीडीओ का देर रात वायरल हुए इस्तीफ में जिलाधिकारी और सीडीओ पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जिसके बाद पीडीएस संघ भी लामबंद हो गया है। इसको लेकर जिलाधिकारी ने एक डेढ़ घंटे बीडीओ से बात की और समझाने की कोशिश भी की। खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ने अपना त्याग पत्र दे दिया। जिसकी चर्चा पूरे दिन ब्लॉक से लेकर जिला मुख्यालय तक होती रही।
डीएम और सीडीओ पर बीडीओ के त्यागपत्र में लगे आरोप
पीडीएस संघ की बैठक भी हुई लेकिन अधिकृत तौर पर किसी ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए पत्र में बीडीओ अमित त्रिपाठी ने सीधे जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह और सीडीओ एकता सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले एक महीने से इन दोनों अधिकारियों द्वारा मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। जिसकी मुख्य वजह डीएम द्वारा मेरा तबादला पूरेडलई करने के बाद सांसद उपेंद्र सिंह रावत के अनुरोध पर तबादला निरस्त कर दिया। वहीं पीड़ित का कहना है कि किसी नेता से सिफारिश नहीं की।
बीडीओ के त्यापत्र को लेकर डीएम ने कही बड़ी बात
पीड़ित बीडीओ का आरोप है कि डीएम आवास पर उसे बुलाकर डांटा गया और भविष्य में अंजाम भुगतने की धमकी तक दी गई। इतना ही नहीं पीड़ित ने 31 जून के निरक्षण के दौरान उसे बुखार में मौके पर बुलाना और डीएम द्वारा फटकारने का भी आरोप लगाया है। इतना ही नहीं अमित ने डीएम पर एसीआर खराब करने की बात भी पत्र में कही है। इन्हीं सब कारणों की वजह से पीड़ित बीडीओ ने अपने पद से इस्तीफा देने का कारण बताया है। इस मामले में डीएम डॉ. आदर्श सिंह ने कहा उन्हें ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है। बीडीओ के त्यागपत्र को लेकर अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने आयुक्त ग्राम्य विकास को पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं।