बाराबंकी में खून से लथपथ मिला युवती का शव, पहचान छिपाने के लिए हत्यारों ने कर दिया ऐसा हाल

Published : Nov 04, 2022, 02:15 PM IST
बाराबंकी में खून से लथपथ मिला युवती का शव, पहचान छिपाने के लिए हत्यारों ने कर दिया ऐसा हाल

सार

यूपी के जिले बाराबंकी में खून से लथपथ शव मिला, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इतना ही नहीं हत्यारों ने पहचान छिपाने के लिए लड़की के चेहरे पर ईंट से जोरदार हमला किया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के जिले बाराबंकी में एक युवती की अज्ञात लोगों ने हत्या कर शव को खाली स्थान पर फेंक कर फरार हो गए। इस घटना की सूचना तब हुई जब सुबह काम के लिए उधर से निकल रहे लोगों ने युवती का शव खून से लथपथ देखा। लड़की की गर्दन को रेता देख मौके पर लोगों की भीड़ इकत्रित होने लगी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। युवती के शव की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

युवती की पहचान छिपाने के लिए ईंट से किया हमला
जानकारी के अनुसार यह घटना शहर के कुर्सी थाना क्षेत्र के अंतर्गत औद्योगिक इलाके उमरा की हैं। यहां करीब 20-25 साल की युवती का शव खून से लथपथ लोगों ने देखा। इस हालत में लड़की के शव के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हैरान करने वाली बात तो यह है कि हत्यारों ने युवती की हत्या करने के बाद उसकी पहचान छिपाने के लिए ईंट से जमकर हमला किया। युवती को देखकर हर कोई इसी बात का अंदाजा लगा रहा है। वहीं पुलिस युवती की शिनाख्त के लिए जुटी हुई है।

खून से लथपथ शव को देख इलाके में मच गई सनसनी  
लड़की के शव को खून से लथपथ देख पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच करने में जुटी हुई है। राज्य में इस तरह की घटनाएं रोजना बढ़ती जा रही है। इसको रोकने के लिए योगी सरकार को कोई महत्वपूर्ण फैसला लेने की जरूरत है। अन्यथा यह अपराध समय के साथ-साथ बढ़ता जाएगा और आरोपी खुलेआम घूमते रहेंगे। 

जनता के लिए योगी कैबिनेट ने लिया अहम फैसला, जानिए आखिर क्यों पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम में किया गया विस्तार

योगी कैबिनेट बैठक में स्टार्टअप नीति समेत 22 प्रस्तावों पर लगी मुहर, बेसिक व माध्यमिक शिक्षा में एक होगा डीजी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर