'पहले खत्म होगी मूंगफली, फिर होगा PM' योगी के मंत्री से भी डॉक्टर ने नहीं की बात, कहा- मैं उनको नहीं जानता

यूपी के जिले बाराबंकी में मृतक के घरवालों और डॉक्टरों के बीच नोकझोंक का मामला सामने आया है। दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि हाथापाई तक होनी लगी। दरअसल पोस्टमार्टम नहीं करने पर डॉक्टर का कहना है कि सुबह से कुछ खाया नहीं है जब मूंगफली खत्म हो जाएगी तो पीएम शुरू करेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Nov 10, 2022 10:53 AM IST / Updated: Nov 10 2022, 04:26 PM IST

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के जिले बाराबंकी में पोस्टमार्टम हाउस पर तैनात डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। ऐसा इसलिए क्योंकि दिन भर चार शव पड़े रहे लेकिन यहां पर मौजूद लापरवाह डॉक्टर ने देर शाम तक एक का भी पोस्टमार्टम नहीं किया। इसको लेकर मृतक के घरवालों ने नाराजगी जताई तो डॉक्टर न उनसे अभद्रता शुरू कर दी। इतना ही नहीं परिजनों से कहा कि सुबह से कुछ खाया नहीं है, मूंगफली खत्म होगी तब रात को पोस्टमार्टम करेंगे। गुस्साएं लोगों और चिकित्सक के बीच कहासुनी बढ़ती गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई।

मंत्री पर बात करने पर डॉक्टर ने बोला- नहीं जानता
यह पूरा मामला शहर के पोस्टमार्टम हाउस से जुड़ा है। पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामे की खबर सुनते ही मीडियाकर्मी पहुंचे तो डॉक्टर उनसे भी भिड़ गए। इसके अलावा जानकारी होने पर सीएमओ भी मौके पर पहुंचे और दूसरे डॉक्टरों को पीएम के लिए तैनात किया और आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ सीएमओ ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर घरवालों का गुस्सा कुछ शांत हो गया। सुबह से शाम तक चार शव पोस्टमार्टम हाउस में थे मगर यहां तैनात किए गए डॉक्टर ने पोस्टमॉर्टम करना शुरू नहीं किया। इतना ही नहीं वहां पर मौजूद एक शख्स ने जब मंत्री सतीश शर्मा को फोन मिलाकर डॉक्टर से बात करानी चाही तो उन्होंने कहा मैं उनको नहीं जानता। 

दूसरे डॉक्टरों को पोस्टमार्टम हाउस में किया तैनात
पोस्टमार्टम हाउस में हंगामे की सूचना मिलते ही देर शाम सीएमओ भी मौके पर पहुंचे और दूसरे डॉक्टरों को पोस्टमार्टम के लिए तैनात कर दिया। सीएमओ डॉ अवधेश कुमार यादव मौके पर पहुंचे तो डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता लोगों से दुर्व्यवहार करते मिले। उसके बाद दूसरे डॉक्टरों ने मृतकों का पोस्टमार्टम के बाद बॉडी हैंड ओवर की गई। इस पूरे हंगामे को लेकर सीएमओ ने कहा कि जिलाधिकारी को मामले की सूचना दे दी गई है और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा।

जमीन को लेकर युवकों ने दादी को ही उतारा दिया मौत के घाट, थाने पहुंचकर आरोपी पोतों ने कहा- मुझे गिरफ्तार कर लो

Share this article
click me!