'बहू दो और बेटा ले जाओ' शादीशुदा प्रेमिका के प्यार में पागल प्रेमी ने देवर को किया किडनैप, घरवाले भी हैरान

यूपी के जिले ललितपुर में ममेर-फुफेरे भाइयों को एक ही लड़की से प्यार हो गया। ममेरे भाई से शादी हो जाने के बाद फुफेरे भाई में काफी गुस्सा है और इसी वजह से उसने ममेरे भाई को अगवाकर भाभी की फिरौती मांगी है। उसका कहना है कि बहू दो बेटा लो। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 10, 2022 9:18 AM IST / Updated: Nov 10 2022, 03:33 PM IST

ललितपुर: उत्तर प्रदेश के जिले ललितपुर में एक प्रेम प्रसंग का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल दो युवक एक ही लड़की से प्यार करते थे और दोनों आपस में ममेरे-फुफेरे भाई हैं। कुछ दिनों पहले युवती की शादी एक युवक (ममेरे भाई) से हो गई। इस बात से फुफेरा भाई नाराज हो गया और अपने मामा के छोटे लड़के को अगवा कर लिया। इतना ही नहीं आरोपी युवक ने फिरौती में घरवालों को फोन करके कहा कि जब तक तुम इसकी भाभी को मेरे पास नहीं भेज देते तब तक मैं इसे नहीं छोडूंगा इसलिए बहू दो बेटा लो। 

सात नवंबर को युवक ने किया भाई का किडनैप
जानकारी के अनुसार थाना बार के गांव निवासी व्यक्ति ने सात नवंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि उसका 20 साल का बेटा सुबह 11 बजे के करीब घर के दरवाजे पर बैठा था। इसी बीच थाना जखौरा का रहने वाला उसकी बहन का लड़का गोलू उसके घर आया और वह उसको बहला-फुसालकर अपने साथ ले गया। उसके जाने के कुछ देर बात आरोपी ने मोबाइल से धमकी दी कि विदिशा की लड़की से हमारा प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन तुम्हारे बड़े लड़के ने उससे शादी कर ली है। जब तक तुम उस लड़की को नहीं लेकर आओगे तब तक तुम्हारे छोटे बेटे को नहीं छोड़ेगे।

आरोपियों के नंबर सर्विलांस पर लगाने से मिली लोकेशन
पुलिस ने आरोपियों के नंबर सर्विलांस पर लगाने के साथ तीन टीम किडनैपर्स तक पहुंचने के लिए बनाई। इसी दौरान पुलिस को युवक के बारे में सूचना मिली कि प्रेमी विवाहिता के देवर को मध्य प्रदेश के चंदेरी क्षेत्र में ले गया और अपने दो साथियों के साथ उसे जंगल में ले जाकर अपहृत को धमकाकर प्रेमिका को बुलाने के लिए मोबाइल से फोन करवाया। उसके बाद मंगलवार की दोपहर में थाना बार पुलिस को अपहरणकर्ता की लोकेशन मिलने पर अपहृत युवक के परिजनों को लेकर मध्य प्रदेश की चंदेरी की ओर रवाना हो गई। पुलिस के पास पहुंचते ही मुख्य आरोपी गोलू मौके से फरार हो गया जबकि दो अन्य अपहरणकर्ता कुमार पाडनी पुत्र राम नरेश और विकास पुरोहित पुत्र आदित्य नारायण ग्राम मनगुवा प्रेमिका के देवर को लेकर बोलेरो से ललितपुर की ओर भागने लगे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़कर किडनैप लड़के को छुड़ा लिया।

शादी में ममेरे-फुफेरे भाइयों की युवती से हुई थी मुलाकात 
ग्रामीणों के अनुसार गोलू और उसके ममेरे भाई में पहले बहुत अच्छे संबंध थे। गांव में एक रिश्तेदारी में छह-सात महीने पहले शादी थी, यहां विदिशा की लड़की भी आई थी। लड़की भी दूर के रिश्ते में आती है। वहां आरोपी गोलू कौशिक और उसके ममेरे भाई से लड़की बातचीत करने लगी। शादी हो जाने के बाद गोलू की लड़की से ज्यादा बात होने लगी लेकिन बीच में किसी वजह से लड़की गोलू को छोड़कर उसके भाई से बात करने लगी। उसके बाद ममेरे भाई ने लड़की के घर खुद के लिए रिश्ता भेज दिया और दोनों परिवार की रजामंदी से दो महीने पहले शादी हो गई। इसी बात को लेकर गोलू के अंदर गुस्सा है और वह किसी भी कीमत में लड़की को पाना चाहता है। लड़की को पाने के लिए आरोपी ने अपने सगे ममेरे भाई का किडनैप कर फिरौती के रूप में भाभी की मांग कर डाली। 

बिल्ली को खोजने के लिए पुलिस ने लगाए मुखबिर और खंगाले CCTV, 3 रोते बच्चों की शिकायत सुन पसीजा थानेदार का दिल

Share this article
click me!