बाढ़ भी नहीं तोड़ सकी सुहागिन महिलाओं कौ हौसला, बांध पर करवाचौथ की पूजा कर करेंगी पति की लम्बी उम्र की कामना

यूपी के बाराबंकी जिले में सरयू-घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण सैंकड़ों परिवारों ने अपना घर छोड़ दिया है। कई लोगों को रेसक्यू तटबंधों पर लाया गया है। बांध पर शरण लेने को मजबूर सुहागिन महिलाएं इस बाद यहीं पर करवाचौथ का व्रत रखेंगी।

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सरयू-घाघरा नदी उफान पर हैं। जलस्तर बढ़ने के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। नेपाल के बैराजों से पिछले पांच दिनों से लगातार पानी छोड़ा गया। जिससे कि नदीं तराई इलाकों बाढ़ से प्रभावित हैं। सरयू घाघरा नदी खतरे के निशान को पारकर 123 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच चुकी है। सरयू-घाघरा नदी इस बार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की महिलाओं के करवा चौथ के व्रत में भी बाधा बन गई है। लेकिन इसके बाद भी यह मुसीबत सुहागिन महिलाओं के हौसले को डिगा नहीं सकी। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की सुहागिन महिलाएं बांध पर ही इस बार करवाचौथ का व्रत कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करेंगी। 

दो लाख से ज्यादा आबादी बाढ़ से हुई प्रभावित
गुरुवार के दिन करवाचौथ की त्यौहार मनाया जा रहा है। वहीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में घरों के अंदर पानी भर गया है। इसे लेकर सुहागिन महिलाओं में निराशा है कि इस बार वह करवाचौथ का व्रत अपने घर में नहीं कर पाएंगी। महिलाओं का कहना है कि वह लोग कई दिनों से बांध पर शरण लेने के लिए मजबूर हैं। क्योंकि उनके घर में पानी भरा हुआ है। इसलिए बांध पर ही वह सब व्रत करेंगी। बाराबंकी जिले की रामनगर, सिरौलीगौसपुर और रामसनेहीघाट तहसील के सैकड़ों गांव के बाढ़ से प्रभावित हैं। करीब 150 गांवों की दो लाख से ज्यादा आबादी पर तबाही का मंजर है। 

Latest Videos

सुहागिन महिलाएं बांद पर रखेंगी करवाचौथ का व्रत
घर में रखा अनाज और खेतों में लगी फसल सब बर्बाद हो गया है। हजारों लोगों को रेसक्यू कर तटबंधों पर लाया गया है। वहीं हजारों की आबादी अभी भी पानी से घिरे गांवों के घरों में दुबकी हुई है। ऐसी स्थिति में सुहागिन महिलाओं के करवाचौथ व्रत पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है। लेकिन इसके बाद भी महिलाए करवाचौथ का व्रत करेंगी। महिलाओं का कहना है कि असमय आई बाढ़ के कारण इस बार वह बांध पर ही इस व्रत को करेंगी। उनका कहना है कि चाहे कितनी भी मुश्किलें आ जाएं, लेकिन वह करवाचौथ का व्रत जरूर रखेंगी। 

बाराबंकी: स्कूल के लिए निकली दो नाबालिग चचेरी बहनें लापता, सड़क किनारे पड़ा मिला छात्राओं का ये सामान

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts