
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक युवक ने अपनी पत्नी की निर्ममता से हत्या कर दी। जिस समय आरोपी ने घटना को अंजाम दिया उस दौरान सुबह के 4 बज रहे थे और उसकी पत्नी गहरी नींद में सो रही थी। हमले के बाद जब तक महिला कुछ समझ पाती तब तक हैवान बने पति ने उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र की है।
युवक का चल रहा था मानसिक इलाज
बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान घर के अन्य सदस्य भी सो रहे थे। हमले के दौरान चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। वहां का नजारा देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। महिला खून से लथपथ पड़ी हुई थी और उसके पति को उसकी हत्या का कोई मलाल भी नहीं था। यह देख किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। आरोपी युवक की मानसिक हालत सही नहीं बताई जा रही है। आरोपी का लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा था। दंपति के चार बच्चे हैं। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
वहीं मौके पर पुहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति ने अपनी पत्नी पर फावड़े से कई बार हमला किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी से मामले की पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसने अपनी पत्नी की हत्या क्यों की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
बाराबंकी: विवाहिता को जबरन शराब पिलाकर 4 आरोपियों ने किया गैंगरेप, आपबीती सुनकर पति ने उठाया ऐसा कदम
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।