बच्चों के सामने प्रिंसिपल और सहायक अध्यापक के बीच जमकर चले लात-घूंसे, BSA ने मामले पर लिया सख्त एक्शन

यूपी के बाराबंकी में स्थिति प्राथमिक विद्यालय पतुलकी में अटेंडेंस रजिस्टर पर साइन करने को लेकर प्रिंसिपल और सहायक अध्यापक में बच्चों के सामने जमकर मारपीट हुई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने आ गई। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 20, 2022 10:59 AM IST

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। अटेंडेंस रजिस्टर पर साइन करने को लेकर प्रिंसिपल और सहायक अध्यापक आपस में भिड़ गए। स्कूल के कार्यालय में दोनों के बीच बहस होने लगी। बात बढ़ने के बाद प्रिंसिपल ने सहायक अध्यापक को कार्यालय से घसीटते हुए बरामदे में ले आए और बच्चों के सामने ही उनकी पिटाई कर दी। इस दौरान स्कूल के अन्य शिक्षकों ने दोनों में बीच-बचाव कराया। इसके बाद मामले की जानकारी पीआरवी को दी गई। जब पुलिस मौके पर स्कूल पहुंची तो प्रिंसिपल स्कूल से नदारद मिले।

BSA ने लिया मामले पर संज्ञान
वहीं बीएसए संतोष देव पांडेय ने मामले पर संज्ञान लेते हुए बीइओ से इस घटना पर रिपोर्ट तलब की है। फिलहाल बीईओ ने छुट्टी पर होने का हवाला देते हुए विद्यालय संकुल प्रभारी को वहां भेजने की बात कही है। इस दौरान कई विद्यालय के शिक्षक मौके पर पहुंच गए। वहीं दोनों पक्षों के लोग थाने में मौजूद हैं। बता दें कि दरियाबाद के प्राथमिक विद्यालय पतुलकी में प्रिंसिपल आशुतोष कुमार और सहायक अध्यापक अभिनव सिंह के बीच अटेंडेंस रजिस्टर पर साइन करने को लेकर विवाद हो गया था। 

मामले की जांचकर की जाएगी कार्रवाई
पुलिस मे स्कूल पहुंचकर मामले की तहरीर दर्ज की और इसके बाद सहायक अध्यापक को लेकर थाने आ गए। बीइओ प्रमोद उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि संकुल प्रभारी को मौके पर भेजा गया है। दोषी पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। वहीं बीएसए संतोष देव पांडेय ने बताया कि मामले की जांच करवाए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ल ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दर्ज करवाई गई है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है।

बाराबंकी: देवा मेला महोत्सव में चिंकी-मिंकी की झलक पाने के लिए बेकाबू हुई भीड़, पुलिस ने चलाई लाठियां

Share this article
click me!