पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, 2 डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर से मौके पर 8 की मौत, दर्जनों घायल

Published : Jul 25, 2022, 09:15 AM IST
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, 2 डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर से मौके पर 8 की मौत, दर्जनों घायल

सार

यूपी के बाराबंकी जिले में सोमवार की सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। शहर लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास एक खड़ी बस में तेज रफ़्तार डबल डेकर खड़ी बस ने टक्कर मर दी। जिसमें मौके पर 8 लोगों की मौत हो गई व दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल है। 

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से होकर गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। खड़ी डबल डेकर बस में दूसरी तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने जोरदार टक्कर मार दी है। इस सड़क हादसे में करीब 8 यात्रियों की मौके पर मौत हुई है और 35 से अधिका यात्री घायल हो गए हैं। जिनका इलाज हैदरगढ़ सीएचसी में चल रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि डबल डेकर बस बिहार के सीतामणी से दिल्ली जा रही थी। हादसे की सूचना के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम मौजूद है।

पीछे से तेज रफ्तार आ रही बस ने मारी टक्कर 
जानकारी के अनुसार शहर के हैदरगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर किमी 24 पर खड़ी बस में एक अन्य बस टकरा गई। दरअसल, एक डबल डेकर बस बिहार के दरभंगा के कस्बा लोखा से करीब 50 सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी, सोमवार की सुबह में यह बस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किमी 24 पर खड़ी थी। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी बस ने जोरदार टक्कर मार दी। सड़क दुर्घटना में दोनों बस के यात्री घायल हो गए। सभी को सीएचसी हैदरगढ़ में पहुंचाया गया है। जहां डॉक्टरों ने महिला और किशोर समेत आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया। 

दुर्घटना में इन लोगों की हुई दर्दनाक मौत
इस दर्दनाक हादसे में बिहार सीतामढ़ी के विशाल (8), मदन, श्याम, इनका पुत्र शिवम (8), मुजफ्फरपुर थाना कटरा सरिता (50), सीतामढ़ी के कौशल श्रवण, अर्जुन पासवान समेत एक दर्जन से ज्यादा बच्चे, महिला और पुरुष घायल हैं। फिलहाल कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। टक्कर मारने वाली बसे के चालक और परिचालक फरार हो गए। अभी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। तो वहीं दूसरी ओर सीएम योगी ने बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में हुई लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री योगी ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। 

काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में मारपीट का वीडियो वायरल, धरने पर बैठे कर्मचारी

नोएडा में आज से दो दिन तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें, डीएम ने इस वजह से जारी किए आदेश

जानिए मुज़फ्फरनगर के रहने वाले फैज कैसे बन गए शिवभक्त, हरिद्वार से जलाभिषेक के लिए लेकर आए कांवड़

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल