पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, 2 डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर से मौके पर 8 की मौत, दर्जनों घायल

यूपी के बाराबंकी जिले में सोमवार की सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। शहर लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास एक खड़ी बस में तेज रफ़्तार डबल डेकर खड़ी बस ने टक्कर मर दी। जिसमें मौके पर 8 लोगों की मौत हो गई व दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल है। 

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से होकर गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। खड़ी डबल डेकर बस में दूसरी तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने जोरदार टक्कर मार दी है। इस सड़क हादसे में करीब 8 यात्रियों की मौके पर मौत हुई है और 35 से अधिका यात्री घायल हो गए हैं। जिनका इलाज हैदरगढ़ सीएचसी में चल रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि डबल डेकर बस बिहार के सीतामणी से दिल्ली जा रही थी। हादसे की सूचना के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम मौजूद है।

पीछे से तेज रफ्तार आ रही बस ने मारी टक्कर 
जानकारी के अनुसार शहर के हैदरगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर किमी 24 पर खड़ी बस में एक अन्य बस टकरा गई। दरअसल, एक डबल डेकर बस बिहार के दरभंगा के कस्बा लोखा से करीब 50 सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी, सोमवार की सुबह में यह बस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किमी 24 पर खड़ी थी। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी बस ने जोरदार टक्कर मार दी। सड़क दुर्घटना में दोनों बस के यात्री घायल हो गए। सभी को सीएचसी हैदरगढ़ में पहुंचाया गया है। जहां डॉक्टरों ने महिला और किशोर समेत आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया। 

Latest Videos

दुर्घटना में इन लोगों की हुई दर्दनाक मौत
इस दर्दनाक हादसे में बिहार सीतामढ़ी के विशाल (8), मदन, श्याम, इनका पुत्र शिवम (8), मुजफ्फरपुर थाना कटरा सरिता (50), सीतामढ़ी के कौशल श्रवण, अर्जुन पासवान समेत एक दर्जन से ज्यादा बच्चे, महिला और पुरुष घायल हैं। फिलहाल कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। टक्कर मारने वाली बसे के चालक और परिचालक फरार हो गए। अभी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। तो वहीं दूसरी ओर सीएम योगी ने बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में हुई लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री योगी ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। 

काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में मारपीट का वीडियो वायरल, धरने पर बैठे कर्मचारी

नोएडा में आज से दो दिन तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें, डीएम ने इस वजह से जारी किए आदेश

जानिए मुज़फ्फरनगर के रहने वाले फैज कैसे बन गए शिवभक्त, हरिद्वार से जलाभिषेक के लिए लेकर आए कांवड़

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो