बीजेपी का झंडा लगी कार से शव को ठिकाने लगाने का प्रयास, पासबुक से हुई मृतक की पहचान

Published : Apr 19, 2022, 03:18 PM IST
बीजेपी का झंडा लगी कार से शव को ठिकाने लगाने का प्रयास, पासबुक से हुई मृतक की पहचान

सार

बाराबंकी में एक अधेड़ का शव बीजेपी का झंडा लगी कार से बरामद हुआ है। मामले को को लेकर पुलिस तलाश में जुटी हुई है। शव उस दौरान मिला जब गाड़ी दलदल में फंस गई और ग्रामीण उसे निकालने के लिए वहां पहुंचे। इस बीच चालक गाड़ी को छोड़कर वहां से फरार हो गया। 

बाराबंकी: जैदपुरी कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र के पाटमऊ गांव में एक अधेड़ का शव बीजेपी का झंडा लगी सफारी कार में पड़ा मिला। सुबह जब लोग अपने गांव से बाहर निकले तो उन्हें कार गांव के पास नहर के दलदल मं फंसी दिखी। गाड़ी चालक युवक लगातार गाड़ी को निकालने का प्रयास कर रहा था। यह देखने के बाद ग्रामीण भी गाड़ी के पास जाने लगे। हालांकि ग्रामीणों का पास आता हुआ देखर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने जब पास आकर देखा तो एक अधेड़ व्यक्ति का शव गाड़ी में पड़ा मिला।

निर्ममता से की गई युवक की हत्या

शव को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि व्यक्ति की हत्या निर्ममता से की गई। ग्रामीणों ने गाड़ी में शव के होने की सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके बाद फॉरेंसिक टीम के साथ जिले के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस को मृतक के पास से एक बैंक पासबुक बरामद हुई है। जिससे शव की पहचान की गई। 

बीकेटी का रहने वाला है मृतक

मृतक युवक का नाम जगतपाल बताया जा रहा है। मृतक बक्शी का तालाब का रहने वाला है। उसकी पहचान होने के बाद परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन वहां पहुंचे। शव को देख परिजनों में भी कोहराम देखा गया। 

अनावरण के लिए टीम का गठन

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि जैदपुर कोतवाली में एक सफारी में शव होने की सूचना मिली। पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। हत्या के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। मामले में जल्द ही खुलासा किया जाएगा। 
 

दूल्हे के जयमाला पहनाते ही दुल्हन ने कर दी 'थप्पड़ों की बरसात' पुलिस ने समझौता करवा फिर शुरू कराई रस्में

बहन से प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर हुई थी किशोर की हत्या, सिर कलम करने वाले आरोपी नदीम और फैजल गिरफ्तार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सांस लेना भी हुआ मुश्किल! पूर्वी यूपी में ठंड, कोहरा और AQI का डबल अटैक
UP AI & Health Innovation Conference में बोले एक्सपर्ट- 'फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को सशक्त बनाए तभी सफल होगा AI'