बीजेपी का झंडा लगी कार से शव को ठिकाने लगाने का प्रयास, पासबुक से हुई मृतक की पहचान

बाराबंकी में एक अधेड़ का शव बीजेपी का झंडा लगी कार से बरामद हुआ है। मामले को को लेकर पुलिस तलाश में जुटी हुई है। शव उस दौरान मिला जब गाड़ी दलदल में फंस गई और ग्रामीण उसे निकालने के लिए वहां पहुंचे। इस बीच चालक गाड़ी को छोड़कर वहां से फरार हो गया। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 19, 2022 9:48 AM IST

बाराबंकी: जैदपुरी कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र के पाटमऊ गांव में एक अधेड़ का शव बीजेपी का झंडा लगी सफारी कार में पड़ा मिला। सुबह जब लोग अपने गांव से बाहर निकले तो उन्हें कार गांव के पास नहर के दलदल मं फंसी दिखी। गाड़ी चालक युवक लगातार गाड़ी को निकालने का प्रयास कर रहा था। यह देखने के बाद ग्रामीण भी गाड़ी के पास जाने लगे। हालांकि ग्रामीणों का पास आता हुआ देखर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने जब पास आकर देखा तो एक अधेड़ व्यक्ति का शव गाड़ी में पड़ा मिला।

निर्ममता से की गई युवक की हत्या

Latest Videos

शव को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि व्यक्ति की हत्या निर्ममता से की गई। ग्रामीणों ने गाड़ी में शव के होने की सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके बाद फॉरेंसिक टीम के साथ जिले के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस को मृतक के पास से एक बैंक पासबुक बरामद हुई है। जिससे शव की पहचान की गई। 

बीकेटी का रहने वाला है मृतक

मृतक युवक का नाम जगतपाल बताया जा रहा है। मृतक बक्शी का तालाब का रहने वाला है। उसकी पहचान होने के बाद परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन वहां पहुंचे। शव को देख परिजनों में भी कोहराम देखा गया। 

अनावरण के लिए टीम का गठन

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि जैदपुर कोतवाली में एक सफारी में शव होने की सूचना मिली। पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। हत्या के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। मामले में जल्द ही खुलासा किया जाएगा। 
 

दूल्हे के जयमाला पहनाते ही दुल्हन ने कर दी 'थप्पड़ों की बरसात' पुलिस ने समझौता करवा फिर शुरू कराई रस्में

बहन से प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर हुई थी किशोर की हत्या, सिर कलम करने वाले आरोपी नदीम और फैजल गिरफ्तार

Share this article
click me!

Latest Videos

'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया