बाराबंकी में पुजारी की हत्या, पड़ताल के बाद ब्रह्मदेव स्थल पर लगा घंटा भी मिला गायब

बाराबंकी जनपद में मंदिर में साधु की ह्त्या का मामला सामने आय़ा है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस पड़ताल में मंदिर का घंटा भी गायब मिला। 
 

बाराबंकी: जनपद के ब्रह्म देव धार्मिक स्थल के पुजारी की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। सुबह जब कुछ लोग पूजा करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने पुजारी का लहूलुहान शव देखा। घटना के बाद ग्रामीणों ने 112 को इसकी सूचना दी। आनन-फानन में मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे। 

बरामदे में रहकर पूजा करते थे पुजारी 
घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने पुजारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना कुर्सी थाना इलाके के बाबूपुर मजरे दरांवा गांव से सामने आई। बताया गया कि 62 वर्षीय पुजारी बालक राम यादव गांव के बाहर स्थित ब्रह्म देव स्थल पर बरामदा नुमा आश्रम में रहकर पूजा पाठ करते थे। 

Latest Videos

सिर पर हमला कर की गई हत्या 
सोमवार की रात उनके सिर पर हमला कर हत्या कर दी गई। मंगलवार की सुबह तकरीबन 5.30 बजे गांव के ही एक व्यक्ति धार्मिक स्थल पर पूजा पाठ करने के लिए पहुंचा। व्यक्ति ने पुजारी को मृत पड़े हुए देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। पुजारी की हत्या के बाद वहां स्थानीय लोगों से भी पड़ताल की जा रही है। इसी के साथ पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस वारदात के पीछे की वजह क्या हो सकती है। 

कई थानों की फोर्स मौके पर 
पुजारी के निधन की सूचना पर थानाध्यक्ष बड्डूपुर शिखा सिंह, थानाध्यक्ष देवा अजय सिंह और प्रभारी निरीक्षक कुर्सी रामचंद्र सरोज मौके पर गए जांच के बाद सामने आया की मंदिर का घंटा भी गायब है। पुलिस ने मौके पर छानबीन के बाद पुजारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बताया गया कि पुजारी बालक राम के परिवार में कोई है। दो बहनें थी जिनकी शादी हो गई है। 

अमरोहा में कुदरत की आफत ने तीन मजदूरो का हमेशा के लिए सुलाया, सात गंभीर रूप से घायल

बारात, शराब व युवक की मौत, दूल्हा हो गया फरार और दुल्हन करती रही इंतजार, जानिए क्या है पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat