बाराबंकी जनपद में अयोध्या हाईवे पर दर्दनाक हादसा सामने आया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। यहां तेज रफ्तार कार के ट्रकों में जाकर फंसने के बाद हादसा सामने आया।
बाराबंकी: अयोध्या हाईवे पर पल्हरी के पास एक दर्दनाक हादसा सामने आया। यह हादसा बुधवार की सुबह तकरीबन 5 बजे हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार के सामने मवेशी आने से वह अनियंत्रित हो गई। इस बीच कार डिवाइडर पार कर विपरीत दिशा में पहुंच गई और दो ट्रकों के बीच फंस गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। जबकि कार से लखनऊ लाई जा रही पांच भेड़ भी मर गईं।
नहीं हो पाई शवों की शिनाख्त
सफदरगंज थाना क्षेत्र के पल्हरी गांव के पास हुए इस हादसे में कार सवार लोग करीब एक घंटे फंसे रहे। हाईवे पर लगे लंबे जाम को खुलवाने में जुटी पुलिस मौके पर एक घंटे बाद पहुंची। इसके बाद दोनों ट्रकों को क्रेन की मदद से हटवाया गया और फिर शवों को निकालने का सिलसिला शुरू हुआ। कार में सवार चार लोगों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि शवों की शिनाख्त के प्रयास लगातार जारी है।
तेज रफ्तार बताई जा रही हादसे की वजह
बताया जा रहा है कि कार का नंबर लखनऊ जिले का है। इसी के चलते फिलहाल सभी के लखनऊ वासी होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पहुंचे सीओ सदर नवीन सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसे का कारण कार का तेज रफ्तार होना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मृतकों की शिनाख्त में लगी हुई है। सुबह अचानक हुए हादसे के बाद इस तरह से चार लोगों की मौत के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ही दबे लोगों को बाहर निकाला जा सका। हालांकि तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद अब शवों की शिनाख्त के प्रयास जारी है।
हरदोई: भाई बनकर प्रेमिका के ससुराल पहुंचा प्रेमी, थाने पहुंचे विवाद के बाद खाली हाथ रह गया पति
आरोही बनी लुबना को सता रहा जान का खतरा, कहा- तीन तलाक और हलाला से परेशान होकर उठाया कदम