वृद्ध महिलाओं की नृशंस हत्या: बाराबंकी पुलिस नहीं लगा पाई सीरियल किलर का पता, STF से मांगी गई मदद

यूपी के बाराबंकी में पुलिस अभी तक सीरियल किलर का पता नहीं लगवा पाई है। इस मामले में अब एसटीएफ की मदद मांगी गई है। पुलिस का कहना है कि टीम लगातार तलाश में लगी है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। 

बाराबंकी: सीरियल किलर की तलाश में अभी तक सफलता न मिलने के बाद पुलिस की ओर से एसटीएफ से मदद मांगी गई है। संदिग्ध सीरियल किलर का फोटो भी पुलिस के द्वारा एसटीएफ को भेजा गया है। इस मामले में लगातार एडीजी लखनऊ जोन भी नजर बनाए हुए हैं। वहीं इस मामले में पुलिस की ओर से अभी तक जो भी प्रयास किए गए हैं वह सभी निरर्थक साबित हुए हैं। वहीं सीरियल किलर का क्षेत्र में खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। 

अलग-अलग जगहों पर मिले थे वृद्ध महिलाओं के शव
आपको बता दें कि रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में 4 जुलाई, 17 दिसंबर, 30 दिसंबर को अलग-अलग जगहों पर वृद्ध महिलाओं के शव मिले थे। इन सभी की नृशंस हत्या की गई थी। तीनों ही घटनाओं में साक्ष्य दुष्कर्म की आशंका भी जता रहे थे। वहीं जंगल में मिले शवों का जब जब पोस्टमार्टम करवाया गया तो हत्या की पुष्टि हुई। हालांकि स्लाइड रिपोर्ट न आने के चलते दुष्कर्म की आशंका को लेकर अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। इन सब के बीच पुलिस को एक वीडियो हाथ लगा। इस वीडियो में एक युवक के द्वारा वृद्ध महिला से दरिंदगी की कोशिश की जा रही थी। वीडियो में कैद युवक को संदिग्ध मानकर पुलिस सीरियल किलर की तलाश में जुट गई है। 

Latest Videos

मामले में एसटीएफ से मांगी गई मदद
इंटरनेट, मीडिया और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस ने संदिग्ध की फोटो और पोस्टर चस्पा किए गए हैं। इस बीच गली-गली जाकर उस युवक की फोटो दिखाकर भी ग्रामीणों से जानकारी हासिल की जा रही है। हालांकि पुलिस अभी तक उस युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं हासिल कर सकी है। इस मामले में अब पुलिस के द्वारा एसटीएफ से भी मदद मांगी गई है। मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक रामसनेहीघाट लालचंद्र सरोज के द्वारा मीडिया को जानकारी दी गई कि फोटो एसटीएफ को भेज दी गई है। पुलिस तत्परता से संदिग्ध की तलाश में लगी हुई है और क्षेत्र में सतर्कता भी बरती जा रही है। 

88 साल की उम्र में वरिष्ठ भाजपा नेता और बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन, PM ने जताया शोक

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat