कच्ची दीवार गिरने से बुआ और भतीजे का हुआ ऐसा हाल, बाराबंकी में दर्दनाक हादसे में मलबे के नीचे आए दोनों

बाराबंकी में दर्दनाक हादसा होने से बुआ और भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। मिट्टी की दीवार पर रखे छप्पर के नीचे बुआ के साथ सो रहा चार साल का मासूम ने जिंदगी को अलविदा कह दिया है। दोनों की मौत से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 19, 2022 7:19 AM IST

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के जिले बाराबंकी में दर्दनाक हादसे से बुआ और भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। ऐसा बताया जा रहा है कि यह हादसा कच्ची दीवार के गिरने से हुआ है। इसके मलबे में दोनों दब गए और मौके पर ही मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने मलबे को हटाया और दोनों को बाहर निकाला। आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों की मौत से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

मिट्टी के मलबे से दोनों को निकाला बाहर
जानकारी के अनुसार यह हादसा शहर के घुंघटेर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिहा का है। यहां कच्ची दीवार गिरने से 6 वर्षीय मासूम समेत दो की दबकर मौत हो गई। इस गांव के मजरे घुंघटेर निवासी प्रवेश का पुत्र विशांत (4) पुत्र अपनी बुआ चांदनी (19) पुत्री खगेश्वर के साथ घर में कच्ची दीवाल पर रखे छप्पर के नीचे सो रहे थे। अचानक से सोमवार की सुबह तीन बजे छप्पर व कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई और दोनों मलबे के नीचे दब गए। शोर सुनकर ग्रामीण व परिजनों ने मिट्टी के मलबे को आनन-फानन में हटाया। परिजन तुरंत गंभीर रूप से घायल दोनों को उपचार के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Latest Videos

आपदा के तहत प्रदान की जाएगी सहायता
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं तहसीलदार राहुल सिंह ने बताया कि मौके पर राजस्व टीम को भेजा गया है और आपदा के तहत पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान की जाएगी। आपको बता दें कि सोमवार की सुबह राज्य के देवरिया में भी दर्दनाक हादसा हुआ। जहां पति-पत्नी समेत बेटी की मौके पर ही मौत हो गई थी। यहां हादसा जर्जर मकान के गिरने से हुआ था क्योंकि उसकी स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं थी। घटना के बाद काफी संख्या में मौके पर लोग पहुंचे तो वहीं पुलिसकर्मियों को सूचित किया गया। प्रशासन और पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटे हैं। 

पीलीभीत में सामूहिक दुष्कर्म के बाद डीजल डालकर जलाई गई युवती की मौत, 12 दिन संघर्ष के बाद लखनऊ में तोड़ा दम

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता