बाराबंकी: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ट्रक और बस में हुई टक्कर, पेट्रोलिंग टीम की लापरवाही बनी हादसे का कारण

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सुबह तीन बजे अनुबंधित बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में बस चालक समेत की लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

अभिनव सिन्हा
बाराबंकी
: उत्तर प्रदेश के नौ जिलों से गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आएदिन भीषण दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसी कड़ी में सोमवार सुबह तीन बजे आजमगढ़ से लखनऊ आ रही सवारियों से भरी बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 47 प्वांइट के समीप यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद घायल यात्रियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया है।

बस और ट्रक में हुई टक्कर
बताया जा रहा है कि इस हादसे में बस चालक समेत चार यात्रियों को गंभीर रूप से चोट आई है। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं मामूली रूप से घायल हुए 9 यात्रियों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, सुबेहा थाना के समनामऊ गांव के समीप पहुंचते ही वहां पर पहले से खड़े एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से भयंकर टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी हुई थी की बस का आगे का भाग पूरा क्षतिग्रस्त हो गया। बस चालक समेत बस में सवार यात्री इस हादसे में घायल हो गए।

Latest Videos

कई लोग गंभीर रूप से घायल
बस कंडक्टर से मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची यूपीडा एंबुलेंस की मदद से घायल यात्रियों को इलाज के लिए सीएचसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टर जय शंकर पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि कि बस चालक रंजीत यादव पुत्र राम सूरत, प्रभावती पत्नी पाखंडी, रविशंकर गौतम पुत्र राम स्वरूप, नीरज वर्मा पुत्र शंभू आदि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घयलों को इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है और 9 लोगों का इलाज कर उन्हें घर भेज दिया गया है।

डिवाइडर पर पहले से पलटा पड़ा था ट्रक
बस में सवार आजमगढ़ निवासी सोनू के अनुसार, हादसे के दौरान बस में सभी यात्री सो रहे थे। बस कंडक्टर ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त एक ट्रक पहले से डिवाइडर पर पलटा हुआ पड़ा था। तभी रान्ग साइड से सामने से भी एक ट्रक आ रहा था। इसी चकाचोंध के कारण यह हादसा हो गया। कंडक्टर के मुताबिक, डिवाइडर पर अगर पहले से ट्रक न पड़ा होता तो शायद यह हादसा नहीं होता। बताया जा रहा है कि बस में कुल 16 यात्री सवार थे। लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं में कहीं न कहीं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पेट्रोलिंग टीम की लापरवाही सामने आ रही है।

बाराबंकी में युवक की हत्या कर कंटीले तारों पर फेंका शव, मृतक के मामा ने लगाया हत्या का आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम