बाराबंकी में पुलिस ने ट्रक ड्राइवरों के लिए लगाया अनोखा कैंप, जानिए क्या मिलेगी सुविधा

बाराबंकी में  रोड सेफ्टी के तहत ट्रक ड्राइवरों की आंखों की जांच की जा रही है, क्योंकि अगर ट्रक ड्राइवरों को लंबी दूरी तक देखने में दिक्कत होती है, इसी वजह से दुर्घटनाएं होने की संभावना बढ़  जाती है।

Asianet News Hindi | Published : May 21, 2022 12:03 PM IST / Updated: May 21 2022, 05:34 PM IST

बाराबंकी:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले सड़क सुरक्षा को लेकर आवाहन किया था। इसी को देखते हुए रोड सेफ्टी के तहत ट्रक ड्राइवरों की आंख की जांच किया जाना सबसे महत्वपूर्ण है। क्योंकि अगर ट्रक ड्राइवरों को लंबी दूरी तक देखने में दिक्कत होती है, इससे दुर्घटनाएं होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके साथ ही जरूरतमंद को मुफ्त चश्मा भी दिया जा रहा है।

एएसपी पूर्णेंदु सिंह ने रोड सेफ्टी को लेकर बताया
एएसपी पूर्णेंदु सिंह ने रोड सेफ्टी को लेकर बताया कि रोड सेफ्टी के तहत ट्रक ड्राइवरों के आंखों की जांच जरूरी है। अगर ट्रक ड्राइवरों को लंबी दूरी तक देखने में दिक्कत होती है, इससे दुर्घटनाएं होने की संभावना बढ़ती है। इसके लिए हिंद मेडिकल कॉलेज और एचजी फाउंडेशन की ओर से कैंप लगाया गया है। इस दौरान एएसपी पूर्णेन्दु सिंह ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए ट्रक ड्राइवरों से हाईवे पर यातायात नियमों को पालन करने की नसीहत के साथ चश्मे को पहनाया।

Latest Videos

सीएम योगी के आवाहन पर हो रहा है कार्यक्रम
सीएम योगी के आह्वान पर सड़क सुरक्षा की दिशा में काम करते हुए जिला प्रशासन और स्वयं सेवी संस्थाओं ने कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं। जिसमें रोड सेफ्टी के तहत ट्रक ड्राइवरों की आंखों की जांच किया जाना सबसे महत्वपूर्ण है। इसी क्रम में हिंद मेडिकल कॉलेज और एचजी फाउंडेशन के द्वारा यूपी पुलिस व परिवहन विभाग के साथ मिलकर यह कैंप लगाया गया है. जिसमें ट्रक ड्राइवरों की आंखों की जांच की जा रही है. आंखों की जांच के दौरान जो भी समस्या आ रही है, उसके मुताबिक उनका इलाज किया जा रहा है।

सीएम योगी ने विधायकों को पढ़ाया शुचिता का पाठ, कहा- अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग से रहे दूर

दरोगा भर्ती के 16 अभ्यर्थी गिरफ्तार, परीक्षा पास करने के लिए बैठाए थे सॉल्वर

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता