बाराबंकी में पुलिस ने ट्रक ड्राइवरों के लिए लगाया अनोखा कैंप, जानिए क्या मिलेगी सुविधा

बाराबंकी में  रोड सेफ्टी के तहत ट्रक ड्राइवरों की आंखों की जांच की जा रही है, क्योंकि अगर ट्रक ड्राइवरों को लंबी दूरी तक देखने में दिक्कत होती है, इसी वजह से दुर्घटनाएं होने की संभावना बढ़  जाती है।

बाराबंकी:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले सड़क सुरक्षा को लेकर आवाहन किया था। इसी को देखते हुए रोड सेफ्टी के तहत ट्रक ड्राइवरों की आंख की जांच किया जाना सबसे महत्वपूर्ण है। क्योंकि अगर ट्रक ड्राइवरों को लंबी दूरी तक देखने में दिक्कत होती है, इससे दुर्घटनाएं होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके साथ ही जरूरतमंद को मुफ्त चश्मा भी दिया जा रहा है।

एएसपी पूर्णेंदु सिंह ने रोड सेफ्टी को लेकर बताया
एएसपी पूर्णेंदु सिंह ने रोड सेफ्टी को लेकर बताया कि रोड सेफ्टी के तहत ट्रक ड्राइवरों के आंखों की जांच जरूरी है। अगर ट्रक ड्राइवरों को लंबी दूरी तक देखने में दिक्कत होती है, इससे दुर्घटनाएं होने की संभावना बढ़ती है। इसके लिए हिंद मेडिकल कॉलेज और एचजी फाउंडेशन की ओर से कैंप लगाया गया है। इस दौरान एएसपी पूर्णेन्दु सिंह ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए ट्रक ड्राइवरों से हाईवे पर यातायात नियमों को पालन करने की नसीहत के साथ चश्मे को पहनाया।

Latest Videos

सीएम योगी के आवाहन पर हो रहा है कार्यक्रम
सीएम योगी के आह्वान पर सड़क सुरक्षा की दिशा में काम करते हुए जिला प्रशासन और स्वयं सेवी संस्थाओं ने कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं। जिसमें रोड सेफ्टी के तहत ट्रक ड्राइवरों की आंखों की जांच किया जाना सबसे महत्वपूर्ण है। इसी क्रम में हिंद मेडिकल कॉलेज और एचजी फाउंडेशन के द्वारा यूपी पुलिस व परिवहन विभाग के साथ मिलकर यह कैंप लगाया गया है. जिसमें ट्रक ड्राइवरों की आंखों की जांच की जा रही है. आंखों की जांच के दौरान जो भी समस्या आ रही है, उसके मुताबिक उनका इलाज किया जा रहा है।

सीएम योगी ने विधायकों को पढ़ाया शुचिता का पाठ, कहा- अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग से रहे दूर

दरोगा भर्ती के 16 अभ्यर्थी गिरफ्तार, परीक्षा पास करने के लिए बैठाए थे सॉल्वर

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'