बाराबंकी: सरेआम दौड़ाकर युवक की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी रील्स बनाकर दे रहे थे धमकी, मिली दर्दनाक मौत

Published : Dec 18, 2022, 12:21 PM ISTUpdated : Dec 18, 2022, 12:23 PM IST
बाराबंकी: सरेआम दौड़ाकर युवक की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी रील्स बनाकर दे रहे थे धमकी, मिली दर्दनाक मौत

सार

यूपी के बाराबंकी में कुछ बदमाशों ने 19 साल के एक युवक को सरेआम सड़क पर दौड़ा कर उसकी चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। मृतक के भाई ने बताया कि कुछ लोग उसके छोटे भाई को इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर हत्या की धमकी देते थे।

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बीते शनिवार को कुछ बदमाशों ने एक लड़के की बेरहमी से हत्या कर दी। बता दें कि बदमाशों ने लड़के को खुलेआम दौड़ाकर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी। वहीं खून से लथपथ पीड़ित काफी दूर तक अपनी जान बचाने के लिए भागता रहा। लेकिन उसकी मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई ने बताया कि कुछ लड़कों ने करीब 9 महीने पहले उसके छोटे भाई के साथ मारपीट की थी। साथ ही आरोपियों ने तब उसका वीडियो भी वायरल किया था। आरोप है कि आरोपी तब से लगातार इंस्टाग्राम रील बनाकर उसके छोटे भाई को धमका रहे थे। 

जान बचाने के लिए कुछ दूर भागा था पीड़ित
बता दें कि शनिवार की रात को पल्हरी चौराहे पर वारदात हुई है। नगर कोतवाली क्षेत्र के भितरी पीरबटावन रौतन गढ़ही में रहने वाले 19 साल के शुगान्तु उर्फ प्रिंस शर्मा को पल्हरी चौराहे पर बदमाशों ने दौड़ा लिया। वहीं 300 मीटर दौड़ाने के बाद बदमाशों ने चाकुओं से उसके पैर को गोद दिया। खून से लथपथ शुगान्तु इसके बाद भी 200 मीटर तक भागा। लेकिन फिर उसके बाद वह गिर पड़ा। वहीं मामले की सूचना मिलने पर एसपी दिनेश कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने घायल शुगान्तु को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि मृतक के पैर में चाकुओं से हमले के कई निशान मिले हैं। मृतक के शरीर से काफी खून निकलने से शुगान्तु की मौत हो गई।

मृतक के बड़े भाई ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
वहीं मृतक शुगान्तु के बड़े भाई सौरभ शर्मा ने बताया कि आरोपी इंस्टाग्राम रील बनाकर उसे डरा रहे थे। साथ ही हत्या की धमकी दे रहे थे। सौऱभ ने बताया कि उसने कई बार मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने मामले पर कोई एक्शन नहीं लिया। जिसके कारण आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए औऱ उन्होंने शुगान्तु की हत्या कर दी। सौरभ ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती तो आज उसका भाई जिंदा होता। बाराबंकी के एएसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ संदिग्ध लोगों के नाम सामने आए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। एएसपी ने कहा कि मृतक के परिवार वालों की तहरीर के आधार पर केस दर्जकर आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

जमीन के लिए बेटियों ने कागजों पर पिता को किया मृत घोषित, खुद को जिंदा साबित करने के लिए भटक रहा बुजुर्ग

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीति आयोग के सदस्य होंगे मुख्य अतिथि, BHU का 105वां दीक्षांत समारोह होगा खास
UP : दुल्हन ने बताया सुहागरात का वो खतरनाक सच, शादी के 4 दिन बाद ही तलाक