जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहा है बड़ौत का जूता व्यापारी, फेसबुक लाइव आकर खा लिया था जहर

Published : Feb 09, 2022, 01:49 PM IST
जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहा है बड़ौत का जूता व्यापारी, फेसबुक लाइव आकर खा लिया था जहर

सार

जूता व्यापारी राजीव तोमर की बड़ौत के बावली रोड पर जूते, चपल्लों की होलसेल की दुकान हैं। वे वैसे तो थाना रमाला के कासिमपुर खेड़ी के रहने वाले हैं, लेकिन पिछले 5 साल से वे बड़ौत की सुभाषनगर कालोनी में अपनी पत्नी पूनम व दो बेटे विपुल, रिदम के साथ किराये पर रह रहे थे। मानसिक रूप से परेशान चल रहे राजीव ने मंगलवार को फेसबुक से लाइव जहरीला पदार्थ खा लिया।

बागपत: बागपत के जूता व्यापारी राजीव तोमर की बड़ौत के बावली रोड पर जूते, चपल्लों की होलसेल की दुकान हैं। वे वैसे तो थाना रमाला के कासिमपुर खेड़ी के रहने वाले हैं, लेकिन पिछले 5 साल से वे बड़ौत की सुभाषनगर कालोनी में अपनी पत्नी पूनम व दो बेटे विपुल, रिदम के साथ किराये पर रह रहे थे। राजीव तोमर के सर पिता का साया पहले ही उठ चुका है। नोटबन्दी व जीएसटी लागू होने के बाद राजीव को कारोबार में काफी नुकसान झेलना पड़ा। इस कारण वह कर्ज के बोझ तले भी आ गया। आर्थिक तंगी से जूझ रहे राजीव के सामने परिवार का भरण पोषण कठिन चुनोती बना हुआ था। 

मानसिक रूप से था परेशान
मानसिक रूप से परेशान चल रहे राजीव ने मंगलवार को फेसबुक से लाइव आकर सरकार के अच्छे कार्यों की प्रसंशा करते हुए छोटे व्यापारियों, दुकानदारों के लिए सरकार की गलत नीतियों को भी उजागर किया। पूर्ण रूप से व्यथित हो चुके व्यापारी राजीव ने फेसबुक लाइव पर रहते हुए ही जहरीला पदार्थ खा लिया। बाद में उसकी पत्नी पूनम ने भी उसका अनुशरण करते हुए जहरीला पदार्थ खाया। इलाज के दौरान पूनम की मौत हो गयी जबकि राजीव अभी भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।  परिवार में अचानक आये इस उथल पुथल ने सबकुछ पलभर में ही बर्बाद कर दिया। अब राजीव के दोनों बच्चे बेसुध हैं जिन्हें सम्भालने के लिए परिवार में राजीव की माँ है। परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ आ खड़ा हुआ है। 

वहीं बड़ौत कोतवाली इंस्पेक्टर मगनवीर सिंह गिल ने भी बड़ौत मेडिसिटी हॉस्पिटल में जाकर मरीज का हाल जाना। पुलिस पल पल की डॉक्टरों से अपडेट ले रही है। हालांकि इस मामले में पुलिस पूरी तफ्तीश में जुटी हुई कि आखिर वो क्या वजह रही जिस कारण पीड़ित ने इतना बड़ा कदम उठाया है। वहीं देशखाप चौधरी सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि बहुत ही दुखद घटना हुई है। सरकार को पीड़ित परिवार उनके बच्चे के भरण पोषण के लिए मदद करनी चाहिए और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की है। 

प्रियंका गांधी ने जताई शोक संवेदना
कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट कर परिवार से शोक संवेदना जाताई है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, 'बागपत में एक व्यापारी एवं उनकी पत्नी की आत्महत्या के प्रयास और उनकी पत्नी की मृत्यु के बारे में जान कर बेहद दुःख हुआ। परिजनों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि श्री राजीव जी को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।'

यह भी पढ़े-

उन्नति विधान: 10 दिन में किसान कर्ज माफ, बिजली बिल हाफ, 20 लाख नौकरी, जानिए क्या है कांग्रेस के घोषणापत्र में

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए