भयंकर शादियांः सरेआम बहन को जलील कर रहा था दूल्हा, ननद की बेइज्जती बर्दाश्त ना कर सकी दुल्हन

Published : Jun 24, 2022, 09:00 AM IST
भयंकर शादियांः सरेआम बहन को जलील कर रहा था दूल्हा, ननद की बेइज्जती बर्दाश्त ना कर सकी दुल्हन

सार

शादी टूटने की वजह वैसे तो दूल्हा-दुल्हन के बीच मनमुटाव, दहेज की मांग या फिर लड़का-लड़की में किसी न किसी कमी को माना जाता है, लेकिन कई बार इसकी वजह कुछ अलग ही होती है। ऐसा ही कुछ हुआ डेढ़ साल पहले बरेली के एक गांव की शादी में। आइए जानते हैं। 

Tragic Wedding: शादी का रिश्ता वैसे तो जन्म-जन्मांतर का होता है, लेकिन कई बार ये रिश्ता अंजाम तक पहुंचने से पहले ही टूट जाता है। शादी टूटने की वजह वैसे तो दूल्हा-दुल्हन के बीच मनमुटाव, दहेज की मांग या फिर लड़का-लड़की में किसी न किसी कमी को माना जाता है, लेकिन कई बार इसकी वजह कुछ अलग ही होती है। Asianet News ने शादियों को लेकर एक सीरीज 'भयंकर शादियां' शुरू की है। इसमें हम उन शादियों के बारे में बात करेंगे, जिनका अंजाम बेहद बुरा या फिर चौंकाने वाला रहा। इस सीरीज की 18वीं कड़ी में कुछ महीनों पहले उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के एक गांव में हुए ऐसे ही केस के बारे में बता रहे हैं। 

बरेली जिले के एक गांव से आई बरात : 
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के एक गांव की रहने वाली लड़की की शादी पास के ही गांव में तय हुई थी। शादी वाले रोज बरात बड़ी धूमधाम के साथ दुल्हन के घर पहुंचीं। द्वार पर पहुंचते ही वधू पक्ष ने बरातियों का जमकर स्वागत किया। पहले हर एक बराती को तिलक लगाया गया और उसके बाद उन्हें माला पहनाकर भीतर प्रवेश करने के लिए कहा गया। 

चाय-नाश्ते के बाद जयमाल को तैयार हुए बराती : 
बरातियों के पहुंचने के बाद वधू पक्ष ने सभी को चाय-नाश्ता करवाया। थके-मांदे बरातियों ने भी जी भरकर नाश्ता किया और इसके बाद जयमाला की तैयारी में जुट गए। इसी बीच, दुल्हन पक्ष ने संदेश भिजवाया कि सभी लोग जल्द से जल्द जयमाला के लिए पंडाल में पहुंचें। 

दुल्हन को सजा-धजाकर मंच पर पहुंची सहेलियां :  
कुछ ही देर में दूल्हा सज-धजकर बरातियों के साथ पंडाल में बने स्टेज पर पहुंच गया। दूल्हे के आने के बाद अब लोग दुल्हन का इंतजार कर रहे थे। कुछ ही देर में दुल्हन को उसकी सहेलियां मंच पर लेकर पहुंचीं। मंच पर दूल्हा-दुल्हन के पहुंचते ही पंडित जी ने जयमाला का कार्यक्रम शुरू किया। 

फोटो सेशन के दौरान भड़क गई दुल्हन :  
जयमाला होने के बाद फोटो सेशन और दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने का कार्यक्रम चल ही रहा था कि दुल्हन अचानक भड़क गई। दुल्हन ने जोर से चिल्लाते हुए कह दिया कि वो ऐसे लड़के से शादी नहीं करेगी। दुल्हन को अचानक इस रूप में देख सभी लोग चौंक गए कि आखिर हो क्या गया?

होनेवाली ननद के साथ दूल्हे की हरकत ने बिगाड़ा खेल : 
दरअसल, आशीर्वाद समारोह के बीच ही दूल्हे की बहन ने डीजे देखा तो वह डांस करने जाने लगी। ये देख दूल्हे ने बहन को मना किया लेकिन उसने भाई की एक नहीं मानी। इस पर दूल्हे भड़क गया और उसने पास ही रखी कुर्सी उठाकर बहन को मार दी। दूल्हे की ये हरकत देख दुल्हन आपा खो बैठी। 

दूल्हे की हरकत देख दुल्हन ने शादी से किया मना : 
इसके बाद दुल्हन ने भड़कते हुए कहा कि ये क्या बदतमीजी है। मैं ऐसे लड़के से शादी नहीं कर सकती, जो बहन-बेटियों की इज्जत करना नहीं जानता हो। इतना कहते हुए दुल्हन स्टेज से उतरी और चुपचाप अपने घर के अंदर चली गई। ये सब देख दूल्हा और बराती भी सन्न रह गए। बाद में दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों ने लड़की को मनाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन वो मानने को तैयार नहीं हुई। बाद में बरात को दुल्हन के बिना ही लौटना पड़ा। इस तरह दूल्हे की एक हरकत ने शादी तोड़ दी।

ये भी देखें : 

भयंकर शादियांः मैं तुझे किसी और की नहीं होने दूंगा..इस खूबसूरत दुल्हन के साथ यही हुआ

भयंकर शादियांः जयमाल के वक्त कोई गिफ्ट खोलता है क्या लेकिन इस दूल्हे ने खोला और सिर पकड़कर बैठ गया

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: योगी सरकार का विज़न, रोजगार और विकास का नया केंद्र बनेगा पश्चिमी यूपी
500 साल बाद बनी संत कबीर की जन्मस्थली, गजब की है गुलाबी पत्थरों की नक्काशी