बरेली: नवविवाहिता रक्षाबंधन से पहले सूनी कर गई भाई की कलाई, सामने आई ये बड़ी वजह

बरेली में रक्षाबंधन से ठीक पहले इकलौती बहन के आत्महत्या करने का सूचना से पूरे परिवार में मातम पसर गया है। मृतका की मां ने बेटी के ससुराल वालों पर दहेज की मांग का आरोप लगाया है। जिससे परेशान होकर उनकी बेटी ने जान दे दी।  

बरेली: यूपी में न जाने कितनी महिलाएं दहेज की भेंट चढ़ जाती है। उन्हें दहेज के लिए ससुराल में तमाम तरह की याचनाएं दी जाती है। हमारे देश में दहेज लेना या देना दोनों ही अपराध माने जाते हैं। इसके बावजूद न जानें कितनी बेटियां दहेज के लिए अपनी जान से हांथ धो बैठती हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश में बरेली स्थित प्रेमनगर क्षेत्र का है। जहां पर एक नवविवाहिता ने रक्षाबंधन से ठीक पहले दहेज के नाम पर मिल रही प्रताड़ना से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया है।

दहेज के लिए कर रहे थे परेशान
मृतका सुरभि की शादी प्रेमनगर के कोहड़ापीर चौकी क्षेत्र स्थित बजरिया पूरनमल के हरपाल देवल से हुई थी। उनकी शादी को 9 महीने हुए थे। सुरभि के परिजनों ने ससुरालजनों पर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के कुछ दिनों बाद से वह लोग उनकी बेटी को दहेज के लिए परेशान करते थे। सुरभि की मां सोनी देवल के मुताबिक, सुरभि के पति और ससुराली वाले उससे 10 लाख रुपए दहेज के रूप में लाने की मांग कर रहे थे। जिससे परेशान होकर वह अपने मायके आ गई थी।

Latest Videos

पहले भी कर चुकी थी आत्महत्या की कोशिश
वहीं सुरभि ने परेशान होकर कई बार अपने मायके में भी आत्महत्या का प्रयास किया था। परिवार वालों ने अपनी बेटी को समझाया और दोनों पक्षों में आमने सामने बैठकर बात हुई थी। इसके बाद मामला शांत होने पर सुरभि वापस अपने ससुराल चली गई थी। कुछ दिन बाद ससुरालवालों ने उसे फिर से परेशान करना शुरू कर दिया। जिससे परेशान होकर रक्षाबंधन से ठीक पहले उसने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी।

मृतका की मां ने ससुरालपक्ष पर लगाया आरोप
रक्षाबंधन पर अपने भाई को राखी बांधने वाली इकलौती बहन के जान देने से पूरा परिवार सदमे में है। वहीं पुलिस ने आरोपित दामाद के साथ-साथ रेशमवती देवल, ससुर, ननद वैष्णो देवी, सोनम देओल, नीलम देओल, वैशाली देओल, देवर उज्जवल देवल पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। प्रेमनगर थाने के कार्यवाहक प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

अंबेडकरनगर में घरेलू हिंसा से परेशान महिला ने किया पति का ऐसा हाल, 4 बच्चों के सिर से उठा मां-बाप का साया

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh