उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक सिरफिरे युवक ने पत्नी से जरा सी बात पर झगड़े में ऐसा कदम उठाया कि उसे जानकर हर कोई हैरत में पड़ गया। अपने ही तीन साल के जिस मासूम को उसने मरा जानकर झाड़ियों में फेंका, किस्मत से वह सही-सलामत मिल गया।
राजीव शर्मा
बरेली: कोई पिता ऐसा कैसे कर सकता है? यह सवाल रविवार को इस वाक्ये के बाद हर किसी के जेहन में था। मासूम के पिता ने रिश्तेदार के घर चलने से इंकार करने पर अपनी पत्नी को सबक सिखाने के इरादे से दूर ले जाकर अपने ही तीन साल के बेटे को मारने की नियत से उसका मुंह दबा दिया। बच्चा बेहोश हो गया तो उसे मरा मानकर वह उसे झाड़ियों में फेंक गया लेकिन हुआ ऐसा, जिसे हम लोग काल्पनिक किस्सों और कहानियों में ही पढ़ते हैं। बच्चा मरा नहीं, जिंदा था। जब उसे होश में आया तो वह रोने लगा। आवाज सुनी, पास से गुजर रही एक महिला ने बच्चे को गोद में उठाया और अपने घर ले गई।
महिला को झाड़ियों में रोता मिला मासूम
उधर, बच्चे को मरा जानकर झाड़ियों में फेंकने वाले पिता का गुस्सा उतरा तो उसे अपनी करतूत पर अफसोस हुआ। पश्चाताप में उसने अपने रिश्तेदार के जरिए खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उसके बताए गए स्थान पर झाड़ियों में जाकर बच्चे को काफी खोजा, पर वह वहां होता तो उसका कुछ पता चलता। आसपास के गांव में खेाजा तो किसी ने जानकारी दी कि एक बच्चा गांव की महिला को झाड़ियों में मिला है।
महिला के घर पुलिस पहुंची तो वह वहां खेलते मिला। पुलिस के साथ आए अपने पिता को देखकर मासूम उसकी गोद में चला गया। अपने बच्चे को सही-सलामत देखकर उसे झाड़ियों में फेंक देने वाले और पश्चाताप से भरे बाप की आंखों में आंसू बहने लगे। वह अपने बेटे से चिपकर खूब रोया। बोला- अपने बेटे से बहुत प्यार करता हूं, उसे मारना नहीं चाहता था। लेकिन गुस्से में इतना बड़ा कदम कैसे उठा गया, खुद भी नहीं समझ पा रहा है। वहीं, पुलिस को इस मामले में युवक के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने का इंतजार है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलते पर अपने ही बच्चे को मारने की कोशिश करने वाले इस युवक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, युवक पुलिस हिरासत में है और बच्चा उसकी मां को दे दिया गया।
पत्नी से जरा सी बात पर हुआ था झगड़ा
यह घटना बरेली जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव भसोकर में रहने वाले राम लखन ने अंजाम दी। वह पत्नी रेखा और तीन साल के बेटे देव के साथ गौसगंज रोड पर स्थित अपनी एक रिश्तेदारी में आया था। शनिवार शाम को रामलखन ने पत्नी रेखा से घर वापस चलने को कहा लेकिन वह बोली- एक दिन और रुक लेते हैं, कल चलेंगे। इस पर रामलखन और रेखा में झगड़ा हुआ। इसके बाद राम लखन अपने तीन साल के बेटे देव को अपने साथ लेकर रिश्तेदार के घर से निकल आया।
वहां से 15-20 किलोमीटर दूर बदायूं रोड पर चौबारी गांव के पास पहुंचा, तब तक उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ था, इसलिए उसने अपने बेटे का मुंह दबा दिया। बच्चा बेहोश हो गया तो रामलखन ने उसे मरा मानकर उसे झाड़ियों में फेंक दिया फिर वह फरीदपुर लौटा और अपने फूफा के घर जाकर बोला- मैंने अपने बेटे को मारकर झाड़ियों में फेंक दिया है। पुलिस को सूचना दे दो। फरीदपुर थाना पुलिस ने रामलखन को हिरासत में लेकर उसके साथ चौबारी की झाड़ियों में बच्चे को काफी ढूंढा लेकिन वह नहीं मिला। इस बीच पुलिस को सूचना मिली की टांडा गांव की एक महिला को बच्चा मिला था तो वह महिला के घर पहुंची और बच्चे को सही-सलामत पाकर राहत की सांस ली।
लखनऊ: डुप्लीकेट सलमान खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए वजह
युवकों को गलत तरीके से फंसाकर दर्ज किया मुकदमा, प्रताड़ित होकर राष्ट्रपति को पत्र भेजकर की ये मांग
लखनऊ: सिर कटी लाश का चंद घंटों में पुलिस ने किया खुलासा, जानिए क्यों आरोपी ने रची खौफनाक कहानी