इंटरनेट पर वायरल है लखनऊ का यह सलमान खान, लेकिन ओवर कॉन्फीडेंस ने पहुंचा दिया जेल

Published : May 09, 2022, 09:09 AM ISTUpdated : May 09, 2022, 12:42 PM IST
इंटरनेट पर वायरल है लखनऊ का यह सलमान खान, लेकिन ओवर कॉन्फीडेंस ने पहुंचा दिया जेल

सार

लखनऊ के मशहूर डुप्लीकेट सलमान खान को पुलिस ने हिरासत में लिया। शहर के थाना ठाकुरगंज के अंतर्गत घंटाघर पर रील बनाते वक्त पुलिस ने हिरासत में लिया गया। इसके बाद शांति भंग को लेकर धारा 151 में चालान कर दिया गया है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में पुलिस ने मशहूर एक्टर की डुप्लीकेट कॉपी को हिरासत में लिया है। आजकल सभी का किसी न किसी की तरह बनना चाहते है। इसी प्रकार राजधानी में मशहूर डुप्लीकेट सलमान खान को पुलिस ने हिरासत मे लिया है। डुप्लीकेट सलमान खान यानी आजम अंसारी को घंटाघर पर रील बनाते वक्त पुलिस ने हिरासत में लिया। जिसकी वजह से सड़कों पर बहुत परेशानी और अराजकता होती थी।

शांति भंग से लेकर 151 पर कटा चालान
आरोपी आजम अंसारी पर शांति भंग को लेकर धारा 151 में चालान कर दिया गया है। रविवार की देर रात ठाकुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डुप्लीकेट सलमान खान मशहूर अभिनेता सलमान खान की नकल करता था। सोशल मीडिया में डालने के लिए उनके वेश में आकर वीडियो बनाता था। 

राह चलते वक्त ही बनाता था रील
दरअसल डुप्लीकेट सलमान खान यानी आजम अंसारी अक्सर राह चलते बीच सड़क पर ही वीडियो बनाना शुरू कर देता था। जिसकी वजह से रोड में भारी भीड़ एकत्रित हो जाती थी। असली के साथ नकली सलमान खान को देखने के चक्कर में रोड पर ही लोगों का इकट्ठा होना शुरू हो जाता था।

वीडियो बनाते वक्त किया गिरफ्तार
आजम अंसारी को देखने के लिए ट्रैफिक जाम की स्थित उत्पन्न हो जाती थी। सड़कों पर बहुत परेशानी और अराजकता की स्थिति बन जाती थी। इसी कारणवश रविवार की रात थाना ठाकुरगंज के अंतर्गत घंटाघर पर वीडियो बनाते वक्त पुलिस ने हिरासत में लिया। इसके बाद उसे ठाकुरगंज थाने में लाया गया, जहां शांति भंग को लेकर धारा 151 में चालान किया गया।

सोशल मीडिया में तगड़ी फैन फॉलोइंग
बता दें कि डुप्लीकेट सलमान खान की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है। वह रील कभी अर्धनग्न और कभी सिगरेट पीकर बनाता है। आजम खानी यानी डुप्लीकेट सलमान खान के यू ट्यूब पर भी  1 लाख 67 हजार फॉलोअर्स हैं, उसके वीडियो की व्यू लाखों में है। रोज में इस प्रकार रील बनाने को लेकर पुलिस ने शांति भंग में उसका चालान किया है। 

युवकों को गलत तरीके से फंसाकर दर्ज किया मुकदमा, प्रताड़ित होकर राष्ट्रपति को पत्र भेजकर की ये मांग

लखनऊ: सिर कटी लाश का चंद घंटों में पुलिस ने किया खुलासा, जानिए क्यों आरोपी ने रची खौफनाक कहानी

प्रेमजाल में फंसाकर युवक करना चाहता था शादी, कोर्ट में युवती ने परिवार के साथ रहने पर दिया यह बयान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए