
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक सास गैंगरेप पीड़िता का भ्रूण लेकर बरेली एसएसपी कार्यालय पहुंच गई। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। सास ने आरोप लगाते हुए कहा कि गैंगरेप के कारण उसकी बहू का गर्भपात हो गया। इलाज के लिए पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन वहां पर उसकी सही से देखभाल नहीं हो रही है। वहीं पीड़िता के पति ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा घटना वाले दिन उसने पुलिस को मामले की तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की थी। एसएसपी के नहीं मिलने पर महिला लौट गई। यह घटना बिशारतगंज थाना क्षेत्र की है।
गर्भवती महिला से किया गैंगरेप
पीड़िता के पति का आरोप है कि बीते 13 सितंबर को उसकी पत्नी खेत पर काम कर रही थी। इसी बीच मझगवां गांव निवासी नन्हे, अजय और आधार वहां पर पहुंच गए। तीनों ने उसकी पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान पीड़िता तीन माह की गर्भवती थी। जिस कारण उसका गर्भपात हो गया। पीड़िता की हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया था। लेकिन उसकी हालत में कोई खास सुधार नहीं दिख रहा है। पीड़िता के पति ने बताया कि उसने बरेली के महिला थाने में मामले की तहरीर दी थी।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
बिशारतगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि खेत में उर्द की फसल में हुए नुकसान को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। वहीं 18 तारीख को पीड़िता की सास अपनी बहू के भ्रूण को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंच गई। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मंगलवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि पीड़िता के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बेहद शर्मनाक: सब्जियों पर पेशाब कर बेचता था विक्रेता, Video वायरल होने के बाद हंगामा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।