
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का सीसीटीवी फुटेज वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यह साफतौर पर देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति महिला से बच्चे को छीनता हुआ नजर आ रहा है। बच्चे के छीने जाने के बाद महिला उसके पीछे भागती है और गिर जाती है। लेकिन वह अपने बच्चे को नहीं पकड़ पाती। वीडियो में जो युवक महिला से बच्चा छीन रहा है वह उसका पति है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच में काफी समय से विवाद चल रहा है। दोनों अलग-अलग रहते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा घटना का वीडियो
इस दौरान स्कूल की छुट्टी होने पर बच्चे का पिता उसे स्कूल लेने पहुंचा। वहीं थोड़ी देर बाद उसकी पत्नी भी मौके पर पहुंच गई। जब महिला अपने बच्चे शिवांश को घर ले जाने लगी तो उसके पति ने बच्चे को छीन लिया। स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में यह पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। प्रेमनगर में मोहल्ला गुलाब नगर बजरिया निवासी पूजा और उनके पति सुमित गर्ग के बीच विवाद चल रहा है। दंपति का चार साल का बेटा भी है। पति द्वारा बेटे को छीने जाने के बाद पूजा ने आईजी कार्यालय में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस कर रही बेटे की तलाश
थाना प्रभारी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी पति शाहजहांपुर का निवासी है। बच्चे की तलाश के लिए पुलिस की एक टीम को शाहजहांपुर भेजा गया है। वहीं पूजा ने पति सुमित गर्ग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बेटे को छीनने के दौरान पति ने उनके साथ मारपीट भी की है। जब पूजा ने घटना का विरोध किया तो सुमित ने बच्चे को जान से मारने की धमकी दी। पूजा ने अपने बेटे शिवांश की जान को खतरा जताते हुए इसे अपहरण का मामला बताया है। वहीं पुलिस ने इस बात से इंकार कर दिया है। थाना प्रभारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच अभी तलाक नहीं हुआ है और ना ही बच्चे की कस्टडी तय हुई है। ऐसे में यदि बच्चा पिता के पास है तो यह अपहरण का मामला नहीं होगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।