बरेली में अवैध अतिक्रमण पर चला बाबा का बुलडोज़र, जानिए क्यों छाती पीटकर रोने लगे साधु

Published : May 19, 2022, 02:09 PM ISTUpdated : May 19, 2022, 02:11 PM IST
बरेली में अवैध अतिक्रमण पर चला बाबा का बुलडोज़र, जानिए क्यों छाती पीटकर रोने लगे साधु

सार

बाबा बुलडोज़र के नाम से फेमस हुए सीएम योगी ने अवैध निर्माण पर जमकर बुलडोज़र चलवा रहे है। जिसको लेकर सीएम योगी की लोग जमकर तारीफ करते हुए दिख रहे है।

बरेली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार अवैध कब्जे को लेकर हर रोज़ चर्चा में रहते है और लोग उनके इस काम को लेकर जमकर तारीफ भी करते है।  इस दौरान कई लोगों ने प्रशासन पर भेदभाव करने का आरोप भी लगाया है, तो कई लोगों की शिकायत है कि उन्हें कोई पूर्व सूचना दिए बिना ही उनके निर्माणों को गिरा दिया जा रहा है। वहीं बरेली में अतिक्रमण हटाओ अभियान में कई निर्माण गिराए गए।

ये है पूरा मामला
बरेली के बिचपुरी के रामगंगा नगर आवासीय योजना सेक्टर एक में करीब 100 मकानों पर बुलडोजर चलाकर 4 हेक्टेअर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है। इस दौरान 100 करोड़ रुपए कीमत की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया है। तीन दिन से चल रहे अभियान में अधिकतर दो और तीन मंजिले वाले मकान गिराए गए। इन मकानों में 20 साल से लोग रह रहे थे। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने ऐसे 500 और मकान-दुकान चिह्नित किए हैं, जिस पर बुलडोजर चलाए जाने हैं।

लोगों में दिखा जबरदस्त गुस्सा 
भूमि पर अवैध निर्माण को गिराने पहुंची टीम को लोगों ने जमकर विरोध किया है। मकानों को ढ़हा रहे बुलडोजर पर नाराज लोगों ने पत्थर फेंके। हालात बिगड़ने लगे तो सुरक्षाबलों ने लाठियां फटकार कर लोगों को नियंत्रित किया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एक साधु के मकान को भी गिराए गया है। जिसके बाद लोगों नें इसको लेकर सरकार की तारीफ में कसीदे पढ़े है। लोगों ने कहा कि सीएम योगी  किसी के सात कोई भी भेदभाव नहीं करते हैं।

इससे पहले औरैया में चल चुका है बुलडोज़र
औरैया जिले में देखने को मिल रहा है जहां सरकारी जमीन पर मंदिर का निर्माण की जानकारी मिलने पर प्रशासन ने संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी किया, उसके बाद भी जब नोटिस को अनदेखा किया गया तो नगर पंचायत की टीम ने बुलडोजर चलाकर जमीन खाली करवा ली है।

देर रात से लापता बच्ची की दुष्कर्म के बाद हुई हत्या, मक्के के खेत में पड़ा मिला मासूम का शव

योगी सरकार के बुलडोजर की कार्रवाई जारी, अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण को किया ध्वस्त

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कफ सिरप केस में व्यापारियों की कोर्ट शरण, बोले- साजिश के तहत फंसाया जा रहा
UP: डेड, डुप्लीकेट और मिसिंग वोटर पर सर्जिकल स्ट्राइक! 3 करोड़ नाम हट सकते हैं