भारत इस्लाम और कश्मीर के खिलाफ...ब्रिटिश सांसद के सवाल पर बरेली के मौलाना का करारा जवाब

बरेली के मौलाना ने ब्रिटिश सांसद नाज शाह को करारा जवाब दिया है। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की इस जवाब की जमकर तारीफ हो रही है। लोग सोशल मीडिया पर उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं।

बरेली: ब्रिटिश सांसद नाज शाह के द्वारा ट्विटर पर किए गए पोस्ट का बरेली के मौलाना ने करारा जवाब दिया है। यह जवाब मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के द्वारा दिया गया है। दरअसल ब्रिटिश सांसद की ओर से ट्वीट कर कहा गया था कि भारत इस्लाम के खिलाफ और कश्मीर के खिलाफ अपनी गतिविधियां बंद करे। इस पर मौलाना शहाबुद्दीन रजनी ने साफ तौर पर कहा कि इसमें किसी को भी शक नहीं होना चाहिए। मौलाना ने कहा कि कश्मीर कल भी हमारा था और आज भी हमारा है और भविष्य में भी हमारा ही रहेगा। जिसके बाद सोशल मीडिया पर मौलाना के इस बयान को लेकर जमकर तारीफ हो रही है। 

ब्रिटिश सांसद नाज शाह ने किया था पोस्ट 
इंग्लैण्ड के प्रधानमंत्री अपनी दो दिवसीय यात्रा यात्रा पर भारत हुए थे। इसी बीच सांसद नाज शाह ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस्लाम और कश्मीर को लेकर ट्वीट किया। इस ट्वीट के बाद तंजीम उलमा ए इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दी रजवी बरेलवी ने उन्हें जवाब दिया। यह जवाब विदेशी मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों को लेकर दिए गए थे। 

Latest Videos

मौलाना ने दिया करारा जवाब 
मौलाना ने कहा कि कश्मीर भारत का अटूट हिस्सा है और इसमें किसी को भी शक नहीं होना चाहिए। कश्मीर कल भी हमारा था और आज भी हमारा है। भविष्य में भी कश्मीर हमारा ही रहेगा। भारत के मुसलमानों को पूरी तरह से मुकम्मल धार्मिक आजादी हासिल है। 

इसी के साथ उन्होंने ब्रिटिश सांसद को ललकारते हुए कहा कि हमारे देश के अंदरुनी मामलात में किसी भी विदेशी व्यक्ति या फिर संगठन को दखल नहीं देना चाहिए। ये हमारे अंदरूनी मामलात हैं। हम इन चीजों को भारत में ही सुलझाना चाहते हैं। 

सपा नेता ने माता सीता और निषादराज को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी, विरोध के बाद कहा- दोबारा नहीं होगी गलती

दरवाजे पर पहुंच बधाई गाने वाले किन्नर अब आपसे वसूलेंगे गृहकर, नगर निगम कर रहा है तैयारी

Share this article
click me!

Latest Videos

क्लिक-क्लिक... जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी
बड़ी साजिश या दहशत फैलाने की कोशिश? धमाकों से दहली दिल्ली और अब कौन देगा इन सवालों के जवाब
Exclusive: क्यों सेबेस्टियन कोए के लिए भारत के लिए खेलना हो पाया संभव? बताया पूरा किस्सा
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला