बरेली: पाकिस्‍तानी नागरिकता छिपाकर सरकारी नौकरी कर रही थी मां-बेटी, बड़े अधिकारियों पर भी गिर सकती है गाज

पाकिस्तानी कनेक्शन छिपाकर मां-बेटी उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी कर रही थी। मामले की जांच के बाद माहिरा की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं और उनकी बेटी को भी सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में कई बड़े अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 2, 2022 10:19 AM IST

बरेली: उत्तर प्रदेश में मां-बेटी अपनी पाकिस्तानी नागरिकता छिपाकर सरकारी नौकरी कर रही थी। जब मामले की जानकारी हुई तो गृह मंत्रालय ने उन पर शिकंजा कसते हुए जांच बिठाई है। महिला रामपुर में शिक्षक के रूप में कार्यरत थी तो वहीं बेटी भी बरेली में शिक्षक पद पर तैनात थी। मामले की जांच के बाद दोनों मां-बेटी को सस्पेंड कर बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस पूरे मामले में अधिकारियों द्वारा की गई लापरवाही के कारण उन पर भी एक्शन लिया जा सकता है।

महिला शिक्षक का निकला पाकिस्तानी कनेक्शन
रामपुर के मोहल्ला आतिशबाजान निवासी माहिरा उर्फ फरजाना की 1992 की बेसिक शिक्षा विभाग में माहिरा की शिक्षक के पद पर नियुक्ति हुई थी। वही वर्ष 2015 में शुमाएला की फतेहगंज पूर्वी के प्राथमिक विद्यालय माधौपुर में नियुक्ति हुई थी। जिसके बाद अब उनका पाकिस्तान से कनेक्शन निकला है। जिसके बाद मामले की जांच के लिए विभाग कमेटी गठित की गई तो उसमें इसकी पुष्टि हो गई। जांच में पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आने पर विभाग ने माहिरा उर्फ फरजाना को सस्पेंड कर दिया है। एसपी रामपुर के पत्र के बाद बीएसए बरेली की जानकारी में यह मामला आया था।

Latest Videos

पाकिस्तानी युवक से किया था निकाह
माहिरा उर्फ फरजाना का शादी वर्ष 1979 में पाकिस्तान के सिबगत अली से हुई थी। शादी के बाद वह अपने पति के साथ पाकिस्तान में रहने लगी थी। माहिरा को पाकिस्तानी नागरिकता मिलने के दो साल बाद उसका सिबगत अली से तलाक हो गया था। पाकिस्तानी पासपोर्ट पर भारत का वीजा प्राप्त करने के बाद माहिरा अपनी दोनों बेटियों शुमाएला खान उर्फ फुरकाना व आलिमा के साथ भारत वापस आ गई और रामपुर में आकर रहने लगीं। वीजा की अवधि खत्म होने के बाद भी जब वह वापस पाकिस्तान वापस नहीं गई तो एलआईयू ने उनके खिलाफ रामपुर में मुकदमा दर्ज कराया दिया था। जिसके बाद सीजेएम कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई और मामला ठंडे बस्ते में चला गया। 

तथ्य छिपाकर की थी नौकरी
शासन तक मामला पहुंचने के बाद विभाग ने उन्हें फैक्ट छुपाकर नौकरी करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया था। मामला दबने के बाद में उनकी फिर से बहाली कर दी गई थी। LIU को पिछले वर्ष जानकारी हुई कि माहिरा की बेटी शुमाएला की भी बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी लग गई है। इसके बाद एसपी रामपुर के पत्र के बाद बीएसए बरेली ने मामले की जांच शुरू कराई। जब शुमाएला की फाइल खुली तो उधर रामपुर में माहिरा उर्फ फरजाना की भी फाइल खुल गई। माहिरा की सेवाएं समाप्त कर उनकी बेटी शुमाएला को भी सस्पेंड करने की तैयारी चल रही है। बीएसए विनय कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एसडीएम सदर रामपुर को पत्र भेजा गया है। जिसमें शुमाएला के सामान्य निवास प्रमाण पत्र आदि निरस्त करने के लिए कहा गया है। 

बरेली: शराब कारोबारी ने दुबई में लहराया पाकिस्तानी झंडा, फोटो वायरल होने के बाद हिंदू संगठन ने उठाया बड़ा कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज