सार
यूपी के जिले बरेली की शराब कारोबारी की पाकिस्तान की टीशर्ट और झंडे के साथ फोटो वायरल होने के बाद हलचल मच गई। जिसके बाद हिंदू संगठन ने कारोबारी के खिलाफ कदम उठाते हुए कई अधिकारियों से ट्वीट कर शिकायत की है।
बरेली: उत्तर प्रदेश के जिले बरेली के शराब कारोबारी की एक फोटो वायरल होने के बाद हलचल मच गई। यह तब हुआ जब रविवार को एशिया कप टी-20 में भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई में मैच के दौरान शराब कारोबारी संयम जायसवाल का पाकिस्तान का समर्थन करते हुए फोटो वायरल हुआ। उसमें उन्होंने पाकिस्तान की टीशर्ट पहनी हुई है और पाकिस्तानी झंडा लहराते दिख रहे है। इसको देखते ही हिंदू संगठनों ने कई अधिकारियों को ट्वीट कर शिकायत की है। इस मामली की जानकारी होने के बाद पुलिस और खुफिया विभाग ने भी छानबीन शुरू कर दी है।
भारत आने के बाद कारोबारी से हो सकती है पूछताछ
शराब कारोबारी के पाकिस्तान का समर्थन करते दिखने के बाद हिंदू संगठनों ने एडीजी जोन, आईजी रेंज, बरेली पुलिस समेत कई अधिकारियों को ट्वीट कर शिकायत की है। गोरक्षा प्रकोष्ठ के जिला मंत्री हिमांशु पटेल ने ट्विटर पर संयम जायसवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस-प्रशासन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी टैग किया है। शराब कारोबारी की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में एक हाथ में पाकिस्तानी झंडा लहराता दिख रहे है तो वहीं दूसरी ओर टीशर्ट भी पहन रखी है। फोटो वायरल होने के बाद उससे फोन पर बातचीत की कोशिश भी की गई लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पाया।
हिंदू संगठन कारोबारी की करतूत को बता रहा देशद्रोही
ऐसा माना जा रहा है कि संयम के भारत लौटने पर पुलिस और खुफिया विभाग उससे पूछताछ कर सकता है। भारतीय होने के बाद भी पाकिस्तान का समर्थन कर उसकी टीम की टीशर्ट पहनने और झंडा लहराने की फोटो वायरल होने के बाद जायसवाल के खिलाफ सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाओं की भरमार लग गई है। उसके खिलाफ सबसे ज्यादा हिंदू संगठन के लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। इसके साथ ही संयम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है। संयम जायसवाल की इस करतूत को हिंदू संगठन देशद्रोह बता रहा है।