बरेली: निजी अस्पताल में बम की सूचना मिलने के बाद लोगों में दहशत, हॉस्पिटल मालिक को व्हाट्सएप पर आया था मैसेज

बरेली के निजी अस्पताल में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। अस्पताल को तुरंत खाली करवाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। तो वहीं पुलिस के हाथों अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।

Asianet News Hindi | Published : May 27, 2022 10:33 AM IST

बरेली: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान भी बम की सूचना मिलने पर हड़कंप मचा था। इसी कड़ी में बरेली शहर के आरोग्य हॉस्पिटल में बम मिलने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। ऐसी सूचना मिलते ही डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल दस्ते के साथ सिविल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। बम की सूचना मिलने पर मरीजों में भी दहशत का माहौल है। फिलहाल अस्पताल को खाली कराकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। आरोग्य हॉस्पिटल के मालिक दिनेश को धमकी व्हाट्सएप पर मिली थी।

रिमोट की मदद से उड़ा दिया जाएगा अस्पताल
धमकी देने वाले शख्स ने हॉस्पिटल मालिक दिनेश को व्हाट्सएप पर हॉस्पिटल उड़ाने को धमकी दी है। उस शख्स ने मैसेज कर कहा कि शुक्रवार दोपहर दो बजे रिमोट के जरिए हॉस्पिटल हो उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद से सभी लोग घबराए हुए हैं। शहर के इज्जतनगर में आरोग्य हॉस्पिटल में बम की सूचना के बाद संचालक दिनेश सहगल ने बताया कि अचानक सुबह मेरे फोन पर मैसेज आया कि आपके अस्पताल में बम लगा दिया गया है। उसे दो बजे रिमोट की मदद से उड़ा दिया जाएगा।

Latest Videos

अभी तक नहीं मिला कोई सुराग
अस्पताल मालिक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद अस्पताल को आनन फानन में खाली करवाया गया और मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। बम की सूचना मिलने के बाद से सभी घबराएं और सहमे हुए है। पूरे अस्पताल में हड़ंकप मच गया है। इसकी सूचना पर स्थानीय पुलिस के भारी लाव लश्कर के साथ ही डॉग स्क्वायड बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया। पूरे अस्पताल की गहनता से जांच की जा रही है। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

पुलिस की लगातार जांच है जारी
गहनता से जांच के बाद भी अभी तक कुछ भी संदिग्‍ध नहीं मिला है फिर भी पुलिस लगातार तलाश कर रही है। साथ ही जिस नंबर से मैसेज आया है उसकी भी पड़ताल की जा रही है। इस सबके अलावा पुलिस सभी लोगों से पूछताछ भी कर रही है। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि हॉस्पिटल में बम रखने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर आई है। बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वायड दस्ते के साथ जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल अभी तक कोई भी ऐसा सुराग हाथों नहीं आया है जिससे इसकी पुष्टि हो। आगे बताया कि जिस नंबर से मैसेज आया है उसको ट्रैक किया जा रहा है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में हुई मौत, लड़की पक्ष ने ससुरालीजनों पर लगाए गंभीर आरोप

मनचाहा दहेज न मिलने पर कई दिनों से नाराज था पति, पत्नी का रास्ता रोकने के बाद किया तेजाब से हमला

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh