बरेली: 20 साल की लड़की का दर्द सुनकर हैरत में पड़ी पुलिस, पीड़ित युवती ने परिजनों पर लगाए गंभीर आरोप

यूपी के बरेली जिले में बीस साल की लड़की का दर्द सुनकर हैरान हो गई क्योंकि युवती ने अपने परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए है। उसने अपने साथ हो रहे उत्पीड़न को पुलिस के सामने बया किया है साथ ही पुलिस को साक्ष्य के तौर पर कुछ कॉल रिकॉर्डिंग भी दी है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 8, 2022 5:21 AM IST

बरेली: उत्तर प्रदेश के जिले बरेली से हैरान करने वाले मामले सामने आया है। इससे तो सारे रिश्तों को शर्मसार कर दिया। 20 साल की युवती ने अपने ही परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए है। उसने रोते हुए अपनी पूरी कहानी पुलिस को बताई। पीड़ित लड़की का कहना है कि साहब! मेरा जीवन नर्क से भी बदतर हो गया है। आगे बताती है कि मेरी मां, मौसी-मौसा, मामा सब धंधा कराते हैं। विरोध करने पर उत्पीड़न और मारपीट करते हैं। अब यह सब और सह नहीं सकती। मेरे संवैधानिक और मौलिक अधिकारों की रक्षा की जाए। दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।

जबरदस्ती खिलाई गर्भ निरोधक गोलियां
यह मामला बरेली के सुभाषनगर का है। जहां युवती ने बताया कि साल 2002 में उसका जन्म हुआ। उसकी मां शुरू से ही उससे अलग रह रही है। पीड़ित की मां देह व्यापार में लिप्त है। इसी वजह से वह उससे भी धंधा कराती है। इतना ही नहीं पीड़िता ने बताया कि मां ने जबरजस्ती गर्भ निरोधक की गोलियां भी खिलाई है। इसकी शिकायत चौकी पुलिस से की तो समझौता कर दिया और मां के ही सुपुर्द कर दिया गया। उसके बाद इलाज कराने के बहाने मां ने मौसी और मौसा के साथ मुंबई भेज दिया।

Latest Videos

युवती ने पुलिस को सौपी कॉल रिकार्डिंग
पीड़िता ने आगे पुलिस को बताया कि मां के साथ-साथ मौसी और मौसा भी उससे धंधा कराने लगे। इलाज के बहाने मुंबई लेकर गए और वहीं पर उससे धंधा कराते और जो भी रुपए मिलते उसको मां के खाते में भेज देते। इतना ही नहीं मामा भी अपनी दोनों बेटियों से धंधा कराते हैं। इस बाद का जब विरोध किया तो उससे मारपीट और उत्पीड़न करने लगे। मां को फोन किया तो उन्होंने यह सब करने का दबाव बनाया। पीड़िता की मां ने कहा कि हमें पैसे मिल रहे हैं। वहीं सुभाषनगर के इंस्पेक्टर सुनील अहलावत ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। युवती ने बतौर साक्ष्य कुछ काल रिकार्डिंग भी दी हैं। उसकी जांच कराई जा रही है।

इटावा: दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने आरोपियों के पक्ष में दिया बयान, नाराज कोर्ट ने शिकायतकर्त्ता को सुनाई सजा

सीडीएस की नियुक्ति के लिए मानकों में हुआ बदलाव, मिलिट्री की सबसे टॉप पोस्ट 6 माह से है खाली

आज एक आईएएस अधिकारी को जेल भेजने का समय है, जानिए क्यों हाईकोर्ट के जस्टिस को करनी पड़ी टिप्पणी

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता