समाजवादी पार्टी के नेता ने मंदिर में घुसकर युवकों को पीटा, सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद लोगों में नाराजगी

Published : Apr 18, 2022, 02:59 PM ISTUpdated : Apr 18, 2022, 04:03 PM IST
समाजवादी पार्टी के नेता ने मंदिर में घुसकर युवकों को पीटा, सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद लोगों में नाराजगी

सार

बरेली में साईं मंदिर में दो युवकों की पिटाई का मामला सामने आया। सपा नेता की गुंडई की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले में पुजारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी दिख रही है। 

बरेली: श्यामगंज इलाके में आस्था के केंद्र साईं मदिर में दबंग सपा नेता की सरेआम गुंडई सामने आई है। साथियों को लेकर मंदिर में घुसे सपा नेता ने वहां मौजूद लोगों को जमकर पीटा। काफी देर तक उत्पात मचाने के बाद हमलावर वहां से भाग निकले। मामले को लेकर मंदिर के महंत ने पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने भी मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वहीं मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

हमलावरों की गिरफ्तारी की हुई मांग 
साईं मंदिर से कुछ ही दूरी शहामतगंज पुलिस चौकी स्थित है। हालांकि यहां इस पूरी घटना के बाद पुलिस को पहुंचने में काफी समय लग गया। मारपीट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद मंदिर आने वाले श्रृद्धालुओं में काफी रोष है। वह हमलावरों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। रविवार को जिस वक्त हमला हुआ उस समय लोग वहां पूजा अर्चना कर रहे थे। इसके बाद हुई घटना का वीडियो का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। 

मंदिर के पुजारी की तहरीर पर दर्ज हुई एफआईआर 
मामले को लेकर मंदिर के पुजारी सुशील पाठक के द्वारा बताया गया कि अचानक ही साथियों के साथ पहुंचे सपा नेता समर्थ मिश्रा ने वहां मारपीट शुरू की लोगों ने वहां बीच-बचाव का प्रयास किया लेकिन हमलावर नहीं माने। वह लगातार काफी देर तक मारपीट करते रहे। इसी बीच जब तक पुलिस वहां पहुंचती तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। मारपीट में शामिल आरोपी समर्थ मिश्रा सपा की लोहिया वाहिनी के सचिव बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस पुजारी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर कानून कार्रवाई में जुटी हुई है। 

दूल्हे के जयमाला पहनाते ही दुल्हन ने कर दी 'थप्पड़ों की बरसात' पुलिस ने समझौता करवा फिर शुरू कराई रस्में

बहन से प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर हुई थी किशोर की हत्या, सिर कलम करने वाले आरोपी नदीम और फैजल गिरफ्तार

सदर विधायक की गाड़ी ने लखीमपुर खीरी में दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत

Inside Story: शिवपाल के बागी तेवरों का जवाब देंगे अखिलेश, इस नेता को अपने खेमे में बुला करेंगे डैमेज-कंट्रोल

अमेठी में बारात से वापस आ रहे लोग हादसे का शिकार, ट्रक और बोलेरो की टक्कर के बाद 6 की हुई मौत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सहारनपुर में युवक को चप्पलों की माला पहनाई! शादी से इंकार करने पर तालिबानी सज़ा!
जाति के नाम पर बांटने वालों को CM योगी की खुली चेतावनी, कहा- विदेश में होटल बनाते हैं ये लोग…