यूपी चुनाव मतदान में विवाद के बाद सपा नेता की गोली मारकर हत्या, गांव की स्थिति तनावपूर्ण

यूपी चुनाव मतदान के बीच हुए विवाद के बाद सपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। समाजवादी पार्टी के बूथ अध्यक्ष की हत्या के बाद गांव का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। 

शाहजहाँपुर: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर हुए विवाद के बाद मंगलवार की सुबह सपा के बूथ अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। फिलहाल गांव की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और मौके पर फोर्स की तैनाती की गई है। 

निगोही थाना क्षेत्र के विक्रमपुर चकोरा गांव के निवासी सुधीर कुमार सपा के बूथ अध्यक्ष थे। सोमवार को चुनावके दौरान उनका गांव के ही सर्वेश, शंतु आदि से वोट डालने को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद किसी तरह से ग्रामीणों ने विवाद को शांत करवाया था। मंगलवार की सुबह जब सुनील शौच के लिए जा रहे थे तभी दूसरे पक्ष ने उन पर फायरिंग शुरु कर दी। इस दौरान गोली लगने से सुनील की मौत हो गई। जबकि गांव का ही एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। फायरिंग के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। 

Latest Videos

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। घटना को लेकर एसपी सिटी संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने कहा कि विवाद किस कारण से हुआ इसको लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

मैनपुरी में मंगलवार को अमित शाह समेत तीन बड़े नेता करेंगे जनसभाएं

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा आज आ सकते हैं जेल से बाहर!

जितिन प्रसाद बोले- कांग्रेस और जनता के बीच में दूरियां बढ़ी, यूपी चुनाव में नहीं टिकेगा सपा-रालोद गठबंधन

यूपी चुनाव में कई प्रत्याशी हैं अरबपति, इन 6 उम्मीदवारों के पास 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts