Inside Story: कबाड़ी जो काटने के लिए लूटते हैं गाड़ियां, रहिएगा सावधान

उत्तर प्रदेश के बरेली में जिले की उत्तराखंड सीमा से सटे बहेड़ी कस्बे में पुलिस ने गाड़ी लूटने वाले कबाड़ी गिरोह का पता लगाया है, वे काटने के लिए गाड़ियों को लूटते थे। उसके बाद से पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है कि कहीं बहेड़ी में भी तो मेरठ के सोतीगंज जैसी स्थिति नहीं है?

Pankaj Kumar | Published : May 6, 2022 6:23 AM IST

राजीव शर्मा
बरेली:
उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र में दिल्ली हाईवे स्थित भाखड़ा नदी पुल के पास बीती एक मई को इको गाड़ी लूट ली गई थी। पुलिस ने लूटी गई यह इको बरेली जिले में उत्तराखंड सीमा से लगे बहेड़ी कस्बे से एक कबाड़ी के यहां बरामद की, जहां गाड़ी को काटा जाना था। पुलिस ने तीन मई को एक आरोपित अशफाक अहमद को गिरफ्तार करके इको लूट का खुलासा किया। पुलिस के अनुसार, आरोपित अशफाक बरेली जिले की ही बहेड़ी का रहने वाला कबाड़ी है, जिसने अपने तीन साथियों के साथ इको को लूटा। वे चारों ही कबाड़ का काम करते हैं। इस खुलासे के साथ पुलिस को यह जानकारी भी मिली कि बहेड़ी में गाड़ियों को काटने का काम होता है। वजह यह कि यहां एक कबाड़खाने में पुलिस को 12 अन्य गाड़ियों के चेसिस नंबर भी मिले। जाहिर है कि ये सभी गाड़ियां काटी जा चुकी हैं। पुलिस का अनुमान है कि चोरी और लूट की गाड़ियों को काटने का काम बहेड़ी में एक गिरोह कर रहा है। हालांकि इस गिरोह को लेकर पुलिस ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है पर पुलिस सूत्रों का कहना है कि इसकी पूरी तहकीकात की जा रही है।

ऐसे देते गाड़ियों की लूट को अंजाम
पुलिस के अनुसार, इको गाड़ी लूटने के गिरफ्तार आरोपी अशफाक अहमद ने पूछताछ में बताया कि एक मई को उसने अपने तीन साथियों के साथ जिस इको को मीरगंज में लूटा। उसे उन्होंने रामपुर रोडवेज बस स्टैंड से 1200 रुपये में मीरगंज क्षेत्र के हुरहुरी गांव के लिए बुक कराया था। चारों को रामपुर जिले के टिकटगंज गांव निवासी चालक योगेंद्र इको से लेकर जैसे ही मीरगंज के भाखड़ा नदी पुल पर पहुंचे, चारों ने गाड़ी रुकवा ली और चालक योगेंद्र के सिर पर तमंचे की बट मारी। इससे वह लहूलुहान हो गए तो चारों लुटेरों ने उन्हें हाईवे किनारे फेंक दिया और इको गाड़ी व मोबाइल लूटकर फरार हो गए।

कबाड़ियों तक ऐसे पहुंची पुलिस
इको लूट की घटना की जांच में जुटी मीरगंज पुलिस को जानकारी मिली कि इस नंबर की गाड़ी बहेड़ी के कबाड़ी अशफाक अहमद के कबाड़खाने में है। पुलिस ने दबिश दी तो इको को काटने की तैयारी की जा रही थी। मौके से कबाड़ी अशफाक अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि उसके तीन साथी फरार हो गए। अशफाक से पूछताछ में पुलिस को जानकारी हुई कि चारों ने इको को काटने के लिए लूटा था। पुलिस तीनों फरार लुटेरे कबाड़ियों की तलाश तो कर ही रही है। साथ ही लूट और चोरी की गाड़ियों को काटने वाले बहेड़ी के कबाड़ियों के गिरोह के सुराग भी जुटा रही है।

फतेहपुर में बुलडोज़र के खौफ से जान की भीख मांग रहा आरोपी, कहा-'मेरा घर मत गिराओ'

मुज़फ्फरनगर में दिखा योगी के बुलडोज़र का खौफ, गले में तख्ती डालकर थाने पहुंचे बदमाशों ने हाथ जोड़कर खाई ये कसम

Share this article
click me!