कोलकाता के युवक ने ट्रेन से चुराए थे जूते, पुलिस का फोन जाते ही निकली हेकड़ी

ट्रेन से जूते चोरी के आरोपी का पुलिस ने पता लगा लिया है। आरोपी जल्द ही बरेली आकर जूते वापस करेगा। लखनऊ निवासी युवक के ट्रेन में जूते चोरी होने के बाद यह पूरा मामला सामने आया था। पुलिस ने इसको लेकर मुकदमा भी दर्ज किया था। 

लखनऊ: दिल्ली-लखनऊ एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लखनऊ के यात्री के जूते चोरी के आरोपी का पता लग गया है। आरोपी प्रशांत कोलकाता का रहने वाला है। यह ब्यौरा आईआरसीटीसी से जीआरपी ने जुटाया है। इंस्पेक्टर के फोन पर हड़काने के बाद आरोपी प्रशांत जल्द ही बरेली आकर जूते वापस करेगा। 

गोमतीनगर निवासी युवक के जूते हुए थे चोरी
दिल्ली-लखनऊ एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के बी-4 कोच में 5 मई को दिल्ली से लखनऊ वापस आ रहे गोमतीनगर निवासी हरपाल सिंह के जूते चोरी हो गए थे। इसके बाद हरपाल सिंह के द्वारा इसको लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई थी। एफआईआर के अनुसार वह सीट नंबर 49 पर बैठे हुए थे। रात में आंख लगने के बाद सीट नंबर 50 पर बैठे यात्री ने उनके जूते चुरा लिए थे। इसी के साथ वह अपने पुराने जूते छोड़ गया। मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई। छानबीन में पता लगा कि सीट नंबर 50 पर प्रशांत नाम का शख्स बैठा था जो कि बरेली में उतरा। 

Latest Videos

बरेली आकर वापस कर देगा जूते 
जीआरपी ने प्रशांत का मोबाईल नंबर और पता आईआरसीटीसी ऑफिस को पत्र लिखकर प्राप्त किया। इसके बाद आईआरसीटीसी के पीएनआर नंबर के आधार पर प्रशांत का ब्योरा भेज दिया गया। छानबीन में पता लगा कि वह कोलकाता का रहने वाला है। इंस्पेक्टर जीआरपी ध्रुव कुमार ने जब प्रशांत से फोन पर बात की तो पहले उसने जूते चुराने से इंकार कर दिया। इसके बाद सख्ती किए जाने पर उसने इस बात को कबूल किया और जूते वापस करने का आश्वासन भी दिया। वह जल्द ही बरेली आकर जूते वापस कर देगा। गौरतलब है कि ट्रेन से जूते चोरी के बाद एफआईआर दर्ज होने पर यह मामला खासा चर्चाओं में भी रहा था। जिसके बाद अब पुलिस ने आरोपी का पता लगा लिया है। 

गांजा तस्कर फौजी बनकर खाकी को दे रहा था चकमा, पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह को दबोचा

मथुरा ईदगाह विवाद को लेकर आगरा जोन के 8 जिलों में अलर्ट जारी, माहौल बिगड़ने की आशंका

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा