भीषण गर्मी के बीच स्मार्ट सिटी के बुलडोजर को जमकर कोसते नजर आए लोग, जानिए आखिर क्यों सामने आई नाराजगी

Published : Apr 26, 2022, 03:37 PM IST
भीषण गर्मी के बीच स्मार्ट सिटी के बुलडोजर को जमकर कोसते नजर आए लोग, जानिए आखिर क्यों सामने आई नाराजगी

सार

स्मार्ट सिटी के बुलडोजर की वजह से तकरीबन 500 घरों की बिजली गुल होने की समस्या सामने आई। दरअसल खुदाई के दौरान अंडर ग्राउंड केबिल कट गई। इसके चलते ही तकरीबन 2 घंटे तक 500 घरों की बिजली गुल रही और लोग परेशान नजर आए। जब उन्हें समस्या के असली कारण का पता लगा तो उन्होंने बुलडोजर को जमकर कोसा। 

बरेली: गर्मी का कहर लगातार लोगों को परेशान कर रहा है। इस बीच स्मार्ट सिटी का बुलडोजर भी लोगों को खूब छका रहा है। पहले ही लोग बिजली की कटौती से काफी परेशान है। हालांकि जिन शहरों में कटौती नहीं है वहां ट्रिपिंग के नाम पर होने वाली कटौती लोगों को परेशान कर रही है। वहीं इस बीच स्मार्ट सिटी के काम के दौरान बरेली क्लब के पास बुलडोजर से अंडर ग्राउंड केबिल ही कट गई। इसके बाद तकरीबन 500 घरों में अंधेरा छा गया। बिजली तकरीबन दो घंटे तक गायब रही। इसके चलते लोग गर्मी से काफी ज्यादा परेशान नजर आए। 

केबल कटने से गई बिजली 
आपको बता दें कि बरेली क्लब के पास बुलडोजर से खुदाई का काम हो रहा था। इस बीच वहां केबल कट गई। केबल कटने के बाद लोगों ने इसकी सूचना विद्युत सब स्टेशन को दी। जिसके बाद बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और केबिल दुरुस्त कर सप्लाई बहाल करने के काम में लग गई। लेकिन इन सब के बीच तकरीबन दो घंटे का समय लग गया। इस समयावधि के बीच लोग गर्मी से बहाल नजर आए। उन्होंने जमकर बिजली और अन्य विभाग के कर्मचारियों को कोसा। 

'ट्रांसमिशन से कोई कटौती नहीं'
कटौती को लेकर विद्युत नगरीय वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी ट्रांसमिशन से कोई कटौती नहीं है। हालांकि स्थानीय स्तर पर अगर कोई फाल्ट होता है तो आपूर्ति बाधित होती है। वहीं आपको बता दें कि जिस दौरान केबिल कटने से बरेली में सप्लाई बाधित हुई उस समय ज्यादातर लोग घरों से बाहर नजर आए। उनका कहना था कि इतनी गर्मी के बीच बिजली न आने से वह काफी परेशान हैं। फिलहाल इस समस्या के सामने आने के बाद विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने तत्काल समस्या को दूर करने का प्रयास किया जिससे जल्द से जल्द सप्लाई को शुरु किया जा सके। 

इन दुल्हनों से रहे जरा बचके, ऐसे लोगों को निशाना बनाकर दे रही हैं लूट को अंजाम

एक तरफा प्यार ने 'आशिक' को बनाया कातिल, शादी में जा रही प्रेमिका और उसके माता-पिता की सरेआम कर दी हत्या

शादी के लिए रेप का झूठा आरोप लगाना पड़ा महिला को भारी, कोर्ट ने इस तरह से पढ़ाया कानून का पाठ

विधायक ने बैंक के बाहर जड़ा ताला, वित्त मंत्री को पत्र भेज कहा- जरूरतमंदों को लाभ देने की इनकी नहीं है मंशा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

काशी तमिल संगमम 4.0 में दक्षिण भारत के प्रतिनिधियों ने योगी सरकार की गुड गवर्नेंस को दिए 10/10 अंक
एक्सप्रेस-वे टोल पर CCTV से बनते थे ब्लैकमेल के वीडियो! महिलाओं से ऐसे करते थे वसूली!