
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक शिक्षिका के पति ने शनिवार की दोपहर खुदकुशी कर ली। घरवालों को उनका शव घर के अंदर से फंदे पर लटका मिला और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस के अनुसार मृतक शराब पीने का आदी था। इस वजह से उसकी पत्नी से भी अनबन और कहासुनी होती रहती थी। फिलहाल पुलिस ने प्राथमिक पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरी ओर परिजन आत्महत्या को लेकर कुछ भी बोलने से मना कर रहे हैं।
शराब पीने का आदी था मृतक युवक
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। इसके अंतर्गत चौपुला पीली कोठी परिवार के 40 वर्षीय अनुज पाल उर्फ दीपू निवासी शीतला देवी मंदिर बीडीए कॉलोनी इंदिरापुरम करगैना सुभाषनगर में रहते थे। उनकी पत्नी शहर के पुलिस मॉर्डन स्कूल में शिक्षक हैं। उनके दो बेटियों के साथ एक बेटा है जो उनके साथ ही रहता है। मृतक अनुज पाल शराब पीने का आदी था। जिसकी वजह से आए दिन घर में कलह होती रहती थी। इन सब से परेशान होकर पत्नी बच्चों के साथ अलग रहने लगी थी।
कमरे से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
शनिवार को सुनीता स्कूल में पढ़ाने गई थी और जब दोपहर में बड़ी बेटी रिद्धी पिता से मिलने के लिए पहुंची तो फंदे पर शव को देख उसकी चीख निकल गई। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। उसके बाद रिद्धी ने पूरी घटना की सूचना फोन कर मां को बताई। मृतक युवक की पत्नी सुनीता स्कूल से सीधे पति के घर पहुंची तो फंदे पर शव लटका देख बिलख पड़ी। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की लेकिन कमरे के अंदर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। लोगों के अनुसार अनुज शराब पीने का आदी था और वह रोजाना शराब पीकर घर आता था। इसकी वजह से परिवार में विवाद होने के साथ-साथ बच्चों को भी प्रताड़ित करता था।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।