बरेली में 2 शराबी युवक चखने में चबा गए पिल्लों के कान और पूंछ, दरिंदगी की घटना सुन दंग हुए लोग

Published : Dec 14, 2022, 10:04 AM ISTUpdated : Dec 14, 2022, 10:05 AM IST
बरेली में 2 शराबी युवक चखने में चबा गए पिल्लों के कान और पूंछ, दरिंदगी की घटना सुन दंग हुए लोग

सार

यूपी के बरेली में दो शराबी युवकों ने दो पिल्लों के कान और पूछ चखने के रूप में चबा डाले। वहीं मामले की सूचना मिलने पर भारतीय गौ क्रांति मंच के अध्यक्ष ने दोनों शराबी युवकों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से अमानवीय घटना सामने आई है। यहां पर दो शराबियों ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए एक बार फिर से इंसानियत को शर्मसार किया है। बता दें कि दो शराबी युवकों ने चखने के तौर पर दो पिल्लों के कान और पूछ चबा डाले। वहीं बेजुबान पिल्लों के साथ दरिंदगी की यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। मामले की जानकारी होने पर गौरक्षा दल के पदाधिकारियों ने थाने में दोनों शराबी युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं मामले पर तहरीर मिलने के बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।

शराबी युवकों ने पार की क्रूरता की सारी हदें
थाना फरीदपुर क्षेत्र के रहने वाले भारतीय गौ क्रांति मंच के अध्यक्ष सत्यम गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि नई बस्ती एसडीएम कॉलोनी पितांबरपुर रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले दो युवकों ने ऐसी घिनौनी करतूत की है। उन्होंने बताया कि दो युवकों ने पहले कुत्ते के दोनों पिल्लों के साथ मारपीट की और फिर दोनों पिल्लों को पकड़ लिया। इसके बाद शराब के नशे में दोनों ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए पिल्लों के पूंछ और कान काट लिए। बता दें कि लोगों के बीच चर्चा है कि शराबियों ने चखने के तौर पर कुत्ते के पिल्लों के कान काट और पूछ काट कर खा गए।

पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
मामले पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद इंस्पेक्टर फरीदपुर ने इस मामले पर किसी भी तरह की कोई भी जानकारी होने से साफ इंकार कर दिया। बताया जा रहा है कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए है। पुलिस दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। गौ रक्षक दल के पदाधिकारियों ने कहा कि बेजुबानों के साथ इस तरह का बर्ताव करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए। पुलिस ने बताया कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बकरा लेकर बरेली SSP ऑफिस पहुंचा युवक, हैरत में पड़ गए पुलिसकर्मी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द