अजब-गजब शौचालय: 10 लाख में बना बिना पार्टीशन 2 सीटों वाला टॉयलेट, कारनामा देख लोग हैरान

यूपी के बस्ती में बने एक सामुदायिक शौचालय की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। करीब 10 लाख की लागत से बने इस शौचालय को देख हर कोई दंग है। बता दें कि एक ही कमरे में दो टॉयलेट सीट बनाई गई हैं।

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। बता दें कि यहां पर बना एक शौचालय इस दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। कुदरहा ब्‍लाक के गौरा धुंधा के ग्राम प्रधान के साथ मिलकर अधिकारियों ने एक ऐसा कारनामा किया है। जिसे देख कर लोग हैरान रह गए। वहीं लोग इस पर जमकर मजे भी ले रहे हैं। बता दें कि यहां पर एक ही कमरे में दो टॉयलेट सीट बनाई गई हैं। लेकिन इन दोनों टॉयलेट सीटों के बीच में कोई दरवाजा या दीवार बनाकर पार्टीशन किया गया है। बताया जा रहा है कि इस सामुदायिक शौचालय के निर्माण पर करीब 10 लाख रुपए खर्च किए गए हैं।

जिम्मेदारों के नाम का लगा है बोर्ड
हालांकि इस तरह का शौचालय बनवाने के पीछे जिम्‍मेदारों की क्‍या मंशा रही। इसका तो जवाब वही दे सकते हैं। लेकिन इस शौचालय के बनने के बाद से इसका इस्तेमाल नहीं किया गया है। फिलहाल ये दो सीट वाला शौचालय सुर्खियों में बना हुआ है। बता दें कि दो सीटों वाले इस सामुदायिक शौचालय पर रंग-रोगन कराकर अधिकारियों और ग्राम प्रधान के नाम का बोर्ड लगाया गया है। बोर्ड पर जेई एमआई राजेश गुप्ता, बीडीओ संजय नाथ, ग्राम प्रधान विंदू देवी, सचिव पूनम श्रीवास्तव का नाम लिखा है। वहीं इस शौचालय के निर्माण के समय इस बात का ध्यान नहीं रखा गया कि दूसरे शख्स की प्राइवेसी का क्या होगा।

Latest Videos

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
वहीं सामुदायिक शौचालय में कई जगह टायल्स भी टूटे हुए हैं। DPRO नम्रता शरण के संज्ञान में इस सामुदायिक शौचालय का मामला तो वह मौके पर पहुंच गईं। DPRO नम्रता शरण भी एक कक्ष में 2 सीटों को देख हैरत में पड़ गईं। बता दें कि इस मामले पर संबंधित सेक्रेटरी को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिसका जवाब अभी तक नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि नोटिस का जवाब मिलने के बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले पर कार्रवाई की जाएगी। सामुदायिक शौचालय की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही हैं।

बस्ती: एक ही युवती से बात कर रहे थे दो दोस्त, आपस में नाराजगी के बाद हुई युवक की हत्या

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।